सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरसंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की उपलब्धता, बेड की संख्या, चिकित्सको की संख्या, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या एवं उपस्थिति, प्रसव की संख्या एवं उनका एच एम आई एस पोर्टल पर इंट्री, प्रतिदिन किये गये ओ०पी०डी० की संख्या एवं रेफरल की संख्या, आशा/ए०ऐन०एम० के द्वारा किये गये कार्य की विवरणी एवं उनका अभिलेख संधारण की स्तिथि, प्रखण्ड में एक्सपेक्ड डिलीवरी की संख्या, वास्तविक डिलीवरी की संख्या, एच एम आई एस पोर्टल इंट्री का प्रतिवेदन से सबंधित एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने ओपीडी पंजी, प्रसव पंजी व आपातकाल पंजी की बारीकी से जांच की. वहीं प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, जांच केंद्र, महिला पुरुष वार्ड, ऑपेरशन थियेटर, प्रसव कक्ष की रोस्टर के अलावे चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की गयी।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
करीब दो घंटे तक सीएचसी में बारी-बारी से सभी कमरा का निरीक्षण किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह को प्रखंड क्षेत्र में होनेवाले होम डिलीवरी पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही उसे चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए सूचीबद्ध करने का दिशा निर्देश दिया गया। तपश्चात जिला पदाधिकारी ने सुरसंड प्रखण्ड के बघाड़ी पंचायत में स्थित एपीएचसी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 103 पर चल रहे टीकाकरण कार्य एवं केन्द्र का निरीक्षण किया।
जिला पदाधिकारी बघाड़ी पंचायत में बने एपीएचसी के इंफ्रास्टक्चर से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने एम्बुलेंस व स्टाफ की कमी को पूरा कर यथाशीघ्र डिलीवरी प्रारंभ कराने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य योजनाओं के सबंध में फीडबैक लिया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी राय, डॉ दिनेश कुमार, डॉ शिवानी कुमारी, पर्यवेक्षिका कृष्णा कुमारी व रेखा कुमारी व जीएनएम नीतू कुमारी के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: ओडीएफ प्लस गांव बनाने के लिए सीतामढ़ी डीएम ने खुद फावड़ा लेकर हाथ बटाते नजर आए..