एसडीएम पुपरी नवीन कुमार ने अभियान से जुड़े युवाओं के साथ केक काट साझा की खुशियाँ।
पुपरी: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा पुपरी ने भूख के खिलाफ जंग छेड़ दी है। इसी क्रम में पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में रोटी बैंक की स्थापना कर एक छोटा सा मानवतावादी प्रयास विगत 10 अप्रैल से प्रारंभ किया गया गया था ताकि पुपरी एवं आसपास में कोई निर्धन व निःसहाय व्यक्ति भूखा न सोये।
रोटी बैंक के स्थापना के सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे होने पर पुपरी के अनुमंडलाधिकारी सह रेडक्रॉस पुपरी शाखा के अध्यक्ष नवीन कुमार ने मंगलवार को देर संध्या स्थानीय निरीक्षण भवन में अभियान से जुड़े युवाओं के साथ केक काट खुशियों को साझा किया तथा निःस्वार्थ भाव से लगातार 100 दिनों से सेवा प्रदान कर रहे युवा साकेत कुमार कर्ण, आशुतोष कुमार,सुमन कुमार,अनमोल कुमार एवं मिन्टू कुमार को तिरंगा पट्टा एवं जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
एसडीएम नवीन कुमार ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भूखे को खिलाना अत्यंत ही पुण्यार्थ का कार्य होता है। अभियान से जुड़े युवा जिस समर्पण भाव से गरीब दुखियों व पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम ही होगी।
मौके पर उपस्थित रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने जानकारी देते हुये बतलाया कि अभी रोटी बैंक के स्वयंसेवक रेलवे स्टेशन, नगर के प्रमुख पथ,बस स्टैंड तथा हॉस्पिटल का रात्रि में भ्रमण कर लाभार्थियों को भोजन व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं,भविष्य में इसका दायरा बढ़ाया जायेगा।
ये भी पढ़ें: सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा 65% अनुदान, अब निजी परिसर में भी लगा सकेंगे सोलर प्लांट, जाने प्रक्रिया..
उन्होंने आमजनों से अपील किया कि इस नेक कार्य मे सहयोग हेतु आगे आयें तथा जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ, किसी परिजन के पुण्यतिथि तथा अन्य किसी विशेष तिथि व अवसर पर रोटी बैंक को भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा कर अभियान में सहयोग करने हेतु आगे आयें।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस रोटी बैंक का अभियान अनवरत जारी रहेगा। शहर में प्रमुख स्थलों पर रोटी बैंक का होर्डिंग भी लगाया जा रहा है ताकि आमजन को कहीं भी किसी लाभार्थी पर नजर पड़े तो उसकी सूचना रोटी बैंक टीम को दी जा सके।
इस अवसर पर मो शाकीर हुसैन, पूर्व मुखिया मो इसरारुल हक पप्पू, इंद्र कुमार,कदेवेंद्र मिश्र, नेसार अहमद, नरेंद्र कुमार, राकेश रंजन आदि भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: अजब-गजब:ठेले वाले को मिली AK-47 से लैस दो गनर वाली सुरक्षा; जानिए क्यों व कैसे?