चोरौत के परिगामा गांव से फर्जी राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, पुपरी के हिरौली गांव का है रहनेवाला फर्जी राजस्व कर्मचारी..

0

चोरौत थाना क्षेत्र के परिगामा पंचायत स्थित परिगामा गांव में गुरुवार को एक फर्जी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला पिछले पन्द्रह दिनों से आ रहा था। उक्त गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने आपको परिगामा पंचायत का राजस्व कर्मचारी बताकर लोगों के बीच दाखिल खारिज, जमाबंदी बंटवारा, लगान रसीद के नाम पर रुपये की उगाही की जा रही थी। उसकी भनक तक स्थानीय प्रशासन को नहीं लग पा रहीं थी।

राम प्रसाद राय 

पूरे अंचल में सिर्फ एक पदस्थापित राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार है, जिसे विगत कई वर्षों से रहने के कारण अधिकांश लोग पहचानते हैं। इस नए राजस्व कर्मचारी के द्वारा घूम-घूम कर काम करने के कारण लोगों को शंका हुई, तो सत्यापन के लिए इसकी सूचना सीओ को दिए।

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बाल विवाह हुआ तो पद से हटाए जाएंगे इलाके के मुखिया..

प्रखंड क्षेत्र में राजस्व कर्मचारियों के कमी को लेकर लोग हमेशा ही परेशान रहते है। अभी जमीन के सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमजनों में दाखिल खारिज, जमाबंदी, बंटवारा व लगान रसीद कटाने को लेकर उत्साहित थे। ऐसे में उक्त व्यक्ति द्वारा गांव में पहुंचकर राजस्व कर्मचारी बताते हुए जमीन संबंधित कार्य को लेकर लोगों से रुपये लेना शुरू कर दिया। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

परिगामा पंचायत के मुखिया संजय साह, पूर्व मुखिया रामकिशोर राय सहित कई अन्य बुद्धजीवियों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली। मुखिया ने बताया कि सीओ नीतेश कुमार, राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार मौके पर पहुंचकर फर्जी राजस्व कर्मचारी से पूछताछ की गयी। 

पूछताछ के दौरान फर्जी राजस्व कर्मचारी की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत स्थित हिरौली गांव के वार्ड नम्बर दो निवासी राम अवतार राय के पुत्र राम प्रसाद राय के रूप में की गई है। फर्जी राजस्व कर्मचारी के पास से नगद पन्द्रह सौ रुपये, मतदाता सूची, सरकारी मोहर व पैड, पर्सनल डायरी समेत अन्य कागजात बरामद किया गया है।


Input:Dainik Bhaskar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top