सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और सभी छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन कर दिया है। सबकी अपनी सक्सेस स्टोरी और अपना स्ट्रगल है। लेकिन एक सक्सेस स्टोरी ऐसी भी है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये स्टोरी बिहार की सीबीएसई टॉपर श्रीजा की जिन्होंने 10वीं की परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है। लेकिन उनका सफर बाकी छात्रों से काफी अलग है।
मां के देहात के बाद छोड़ गए पिता
श्रीजा अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं। जब वे केवल पांच वर्ष की थीं तो उनकी माता का देहांत हो गया। मां की मौत के बाद श्रीजा के पिता ने भी उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। ऐसे समय में उनका सहारा उनके नाना-नानी और मामा-मामी बनें और श्रीजा का पालन-पोषण उनके ननिहाल में ही हुआ। श्रीजा अपने नाना-नानी के घर ही रहीं और 10वीं में टॉप कर इतिहास रच दिया है। इस दौरान उनके पिता उनसे कभी मिलने नहीं आए लेकिन जब से सोशल मीडिया पर उनकी कहानी वायरल हो रही है तो अब उनके पिता उनसे मिलने की बात कर रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
बचपन से ही मेधावी छात्र हैं श्रीजा
श्रीजा ने अपनी सातवीं तक की पढ़ाई डीएवी पाटलिपुत्र से की थी और उसके बाद डीएवी बीएसईबी में नामांकन कराया गया था। जब वे सातवीं कक्षा में थी तो उन्हें बेस्ट स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला था। उनके मामा का यह भी कहना है कि मां की मौत के बाद श्रीजा एकदम चुप हो गई थी और उन्होंने मुस्कराना छोड़ दिया था। इसके लिए उन्हें क्लासिकल नृत्य कत्थक सिखाया गया। यही कारण था कि वे थोड़ा-थोड़ा मुस्काराने लगी।
पढ़ते समय नहीं रखा समय का ध्यान
जो भी यह वीडियो देख रहा वह भावुक होकर श्रीजा और उनके ननिहाल के लोगों की तारीफ करते नहीं थक रहा। उनकी नानी विडियो में कह रही हैं कि जो जश्न श्रीजा के पिता के घर होना था वह आज उनके दरवाजे पर हो रहा है। वह बेहद भाग्यशाली हैं कि उनकी नातिन ने उनका नाम रौशन कर दिया है। श्रीजा कभी समय देख कर पढ़ाई नहीं करती थी बल्कि पूरा दिन मन लगाकर पढ़ती थी।