भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 2017 के अवमानना मामले में विजय माल्या को दोषी करार देते हुए 4 महीने की सजा सुनाई है और साथ ही 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को 4 सप्ताह के भीतर ही ब्याज के साथ 4 करोड़ डॉलर जमा करने आदेश भी दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर आरोपी ऐसा करने में विफल रहता है तो उसकी संपत्तियों की कुर्की जब्ती भी की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
आपको बता दें कि विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है। माल्या के बार-बार गैर हाजिर रहने से कोर्ट काफी नाराज था। शीर्ष न्यायालय ने यह भी कहा है कि अगर समय पर जुर्माना राशि जमा नहीं की गई, तो माल्या को 2 और महीने की कैद भुगतनी होगी। यह फैसला जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने सुनाया है। फ़िलहाल माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं।
जानकारी मिल रही है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की तरफ से याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि माल्या ने ब्रिटिश कंपनी Diageo से प्राप्त 40 मिलियन डॉलर को अपने बच्चों को कथित तौर पर ट्रांसफर किया था, जो न्यायिक आदेशों का साफ़ तौर पर उल्लंघन था। कोर्ट ने याचिका के आधार पर ही साल 2017 में फैसला सुनाया था।