प्रवेश उत्सव के उपलक्ष में संगोष्ठी एवं किशोरी समूह ने चलाई जागरूकता अभियान..

0

सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड अंतर्गत गाँव श्री रामपुर में 9वीं में नामांकन कराने के लिए जागरूक अभियान चलाई गई। अभियान में गाँव के कबीर मठ पर नारंगा और श्री रामपुर के किशोरी समूह, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक की गई। 

बैठक के बाद रैली निकाली गई। जिसमें बच्चो द्वारा नारे लगाए गए; शिक्षा का अलख जगाना है - नौंवी में नामांकन कराना है। अब करो मत कोई भूल - बच्चो को भेजो स्कूल। इत्यादि नारों के साथ किशोरी समूह की लड़कियों ने गाँव मे पैदल यात्रा कर 8वीं उतीर्ण अपने साथियों को 9वीं में नामांकन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाई गई। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

बच्चो का शत प्रतिशत नामांकन के उद्देश्य को लेकर अभियान जारी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नामांकन पखवारा संचालित है। बच्चे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक-सामाजिक विरासत के सशक्त वाहक है और हमारे भविष्य है। 

उनके इस ऐतिहासिक दायित्व निर्वहन के लिए आवश्यक है कि हम सभी एक ऐसे सामाजिक परिवेश के निर्माण करें, जो बच्चो के लिए पोषण और प्रोत्साहक हो। वे बिना किसी डर, भेदभाव के अपने सर्वांगीण विकास के अवसरों को प्राप्त करें।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

उन्होंने बताया प्रवेशोत्सव अभियान में प्रथम संस्था का सहयोग सराहनीय है। प्रथम संस्था के समन्वयक सुधीर कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को 9वीं में नामांकन कराकर नियमित उपस्थिति की बात बताई। प्रथम के बिरेन्द्र कुमार बाल अधिकार पर चर्चा किये। 

मौके पर वार्ड सदस्य नागेंद्र साह, वार्ड सदस्य फकीरा साह, सेविका सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, जीविका सीएम नूतन कुमारी, विकास मित्र जितेंद्र कुमार, प्रथम चाइल्ड लाइन के हरीशंकर कुमार, किशोरी समूह के स्तुति चंद्र प्रकाश, मोनिका कुमारी, बिनस कुमारी, चंदा, गुड़िया, साजन, मनीषा,चिंटू, चंद्रकांत आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top