"यूपी में का बा.." गाकर पूरे देश में चर्चित हुई नेहा सिंह राठौड़ ने यूपी में ही कि शादी, जानिए किससे हुई शादी..

0

लखनऊ: यूपी और बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गाने के जरिए प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर (Neha singh Rathore) की शादी हो गई है। नेहा यूपी की बहू बनी हैं। नेहा ने 21 जून को अबेंडकरनगर के रहने वाले हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) से शादी की है। नेहा और हिमांशु की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई। शादी सादगी के साथ संपन्न हुई जिससे मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया। 

बीते मंगलवार को नेहा और हिमांशु शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई। इस दौरान ज्यादा भीड़ नहीं रही। मीडिया को भी दूर रखा गया। नेता भी नदारद दिखे। नेहा की सगाई एक साल पहले ही हो चुकी थी। शादी में नेहा ने हल्के हरे रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। वहीं, पति हिमांशु ने काले रंग का सूट पहना। दोनों ही परिवार के कुछ खास दोस्त शादी समारोह में शामिल रहे।

वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

गौरतलब है नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर यूपी विधानसभा में तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने बिहार में का बा और फिर यूपी में का बा गाना गाकर धूम मचा दी थी। नेहा ने अपने गानों के जरिए पहले नीतीश कुमार और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान नेहा सिंह राठौर को गाने के जरिए जवाब दिया था मैथिली ठाकुर ने जो खुद एक लोक गायिका हैं। नेहा के का बा के जवाब में मैथिली का ई बा काफी चर्चित हुआ था।

दोनों की सुरीली जुगलबंदी मीडिया में खूब छाई रहती थी। बहरहाल नेहा सिंह राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है। नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई। इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर अपनी शादी तामझाम से दूर रखना चाहती थी इसलिए शादी लखनऊ में रखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top