पुपरी: चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर बुधवार को बजरंग दल पुपरी के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार साहू की अध्यक्षता में महावीर मंदिर स्टेशन परिसर पुपरी में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 10 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर निकाले जाने वाली भव्य शोभा यात्रा की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया एवं शोभा यात्रा को भव्य रूप देने पर जोर दिया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया कि अपने अपने स्तर से एक दूसरे को रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सूचना दे साथ ही सभी सनातन धर्म प्रेमियों एवं सभी सामाजिक संगठनों से इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने में सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में पुपरी जिला पार्षद संदीप ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन गौरव, राजा रौनियार, राजभूषण प्रसाद, पंडित जयशंकर झा, प्रखंड संयोजक राजकुमार गुप्ता रवि ठाकुर ,प्रिंस शर्मा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सत्रोहन शर्मा, अंकित कुमार, रंजन कुमार, साजन गुप्ता , ब्रजभूषण चौधरी, ऋषिकेश चौधरी, इंद्र कुमार, रिशी शिवहरे नीरज जीत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।