भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मुकुल गुप्ता सीतामढ़ी सदर के पूर्व अनुमंडल अधिकारी (SDM) रह चुके हैं ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
वर्तमान में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड (NBPDCL) एवम बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) के प्रबंध निदेशक (MD) के पद पर हैं मुकुल गुप्ता ।
पावर ग्रिड के लोकार्पण कार्यक्रम में सीतामढ़ी पहुँचे मुकुल गुप्ता शहर के मेहसौल चौक स्थित पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया । वहां गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति मुहैया कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया । इसके बाद सिमरा स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में सीतामढ़ी और शिवहर के बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक किया । एमडी ने उपभोक्ताओं की समस्या निपटारा पर भी ध्यान देने का विशेष निर्देश दिया । सभी कनीय अभियंता एवम सहायक अभियंता को प्रतिमाह दिए गए राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त करने का भी निर्देश दिया । साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने को लेकर कनीय अभियंता एवम सहायक अभियंता के बीच जबाबदेही तय की गई ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मौके पर कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार, श्रवण कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, अजय कुमार, एमडी के ओएसडी संतोष आनंद,वसहायक अभियंता कृपानंद कामत, अरविंद कुमार, मिंटू कुमार, अविनाश कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे ।
यह एक संयोग ही है जब 2019 में सीतामढ़ी के परमानंदपुर में विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार करने आये थे, तब मुकुल सर सीतामढ़ी के एसडीएम के हैसियत से कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में थे, आज 2022 में जब उसी सब स्टेशन का उद्घाटन करने केंद्रीय विद्युत/ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह सीतामढ़ी पहुंचे,तो NBPDCL के एमडी मुकुल गुप्ता लोकार्पण कार्यक्रम में पटना से सीतामढ़ी पहुँचे ।