पुपरी: पुपरी प्रखंड अंतर्गत चैनपुरा गाँव के ग्रामीणों ने देशप्रेम का एक अनूठा मिसाल पेश किया है | चैनपुरा गाँव के रत्नेश कुमार को SSB CONSTABLE की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर ग्रामीणों ने न सिर्फ गर्मजोशी से जवान का स्वागत किया बल्कि जुलुस निकालकर कर पुपरी बाजार से चैनपुरा गाँव तक डीजे की देशभक्ति धुन पर नाचते-गाते गाँव के नौजवानों ने भारत माता की जय की नारा लगाते हुए काफी भव्य स्वागत किया | इस तरह भव्य स्वागत का मकसद था की गाँव के नयी पीढ़ी को देशप्रेम के प्रति जज्बा जगाना | यह नजारा जिसने भी देखा, सभी ने न सिर्फ जवान को सलूट किया बल्कि ग्रामीणों की भावनाओं के कायल भी हुए | जुलुस में बच्चे, जवान और बड़े बुजुर्ग भी शामिल हुए | आप विडियो निचे देख सकते हो ।
किसी भी पिता का गर्व होता जब उसका बेटा पूरा जीवन देश सेवा करने में लगाना चाहता हैं। वह ही एक देश के जवान के रूप में करना चाहता हैं। सबसे ज्यादा गर्व उस समय होता जब किसी ने उन्हें फौजी का पिता कह कर बुलाते हैं। रत्नेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने पूरे परिवार को देते है ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
एक साधारण किसान के बेटे का SSB CONSTABLE के लिए चयन, ट्रेनिंग से लौटे बेटा को देख पिता आँसू रोक नहीं पाए।
पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के चैनपुरा गाँव के रहने वाले रतनेश एक साधारण किसान परिवार से आते है | इनके पिता श्री शम्भू शरण यादव एक किसान है और माँ एक गृहणी है , बड़े भाई नीरज कुमार इसी साल सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए है और सबसे छोटे भाई कमलेश अभी स्नातक में पढ़ रहे है |
वीडियो देखिये नीचे..
रत्नेश एल.एम. (+2) हाई स्कूल पुपरी से 12वीं तक पढाई किया। ग्रेजुएशन कि पढ़ाई RDS कॉलेज मुजफ्फरपुर से पूरा किया। बचपन से ही रत्नेश का सपना था देश सेवा करना। उन्होंने कड़ी मेहनत कर के अपना सपना पूरा किया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
चैनपुरा गाँव वालों के लिए बहुत ही गौरव का क्षण ।
रत्नेश के परिवार और उनके गाँव के लिए खुशी का पल है । साल 2018 में SSC GD का फॉर्म भरने के बाद 2021 में SSC GD के फाइनल मेरिट लिस्ट में SSB CONSTABLE के लिए चयन हुए ,उसके बाद 20 अप्रैल 2021 से उनका ट्रेनिंग शुरू हुआ |कल 14 अप्रैल को रतनेश जब ट्रेनिंग पूरा करके आये तो गाँव वाले ने उनका भव्य स्वागत किया |
रतनेश सेना में जाने वाले अपने जवान साथी को कहना चाहते है की , "नौकरी तो सब अच्छे होते हैं लेकिन सेना की वर्दी जब शरीर पर होती है एक अलग की अनुभूति होती है या उसको महसूस एक सेना की जवान ही कर सकता है, और सेना की जॉब ऐसी है जो सिर्फ अपने लिए नहीं पुरे देश के लिए जीते है "
पुपरी पेज की ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं SSB जवान रत्नेश भाई को..