सीतामढ़ी: मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी के दिवंगत पूर्व सांसद नवल किशोर राय को पुपरी प्रखंड के चैनपुरा गाँव स्थित उनके निजी आवास पर पहुंच उनके श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी एवं दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मुख्यमंत्री 03 बजकर 50 मिनट पर गांव में ही स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। वहां से सड़क मार्ग से पूर्व सांसद के चैनपुरा आवास पर गए। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी थे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिवंगत पूर्व सांसद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूर्व सांसद के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने उनके पुत्रों को सांत्वना दी और पारिवारिक बातें की। इसके बाद वे नवल किशोर राय की शोकाकुल धर्मपत्नी से मिले। वहां भी कुछ देर ठहरने के बाद मुख्यमंत्री वापस हो गए।
![]() |
इस दौरान हेलीपैड से लेकर आवास तक पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील था। यहां तक की लिस्टिंग किए गए लोगो को ही अंदर प्रवेश की गई। अन्य किसी भी लोगों को वहा जाने नहीं दिया गया। यहां तक की किसी भी मीडिया कर्मियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। हेलीपैड और पूर्व सांसद के आवास हजारों मीटर दूर पहले ही बैरिकेटिंग की गई थी। उसके अंदर किसी को प्रवेश नहीं किए दिया जा रहा था। सुरक्षा इतनी कड़ी थी की परिंदा भी पैर नही मार सकता था।
वीडियो देखिये नीचे।
मुख्यमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक घंटे उनके दरवाजे पर रहा और 4.20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से राजधानी लौट गये। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अलग से बलों की तैनाती की गई थी। आयोजन स्थल पर डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी, एसडीओ, डीएसपी पहले से ही मौजूद थे।