UPSC Topper Shubham: IAS शुभम का सपना हुआ पूरा, अपने गृह राज्य में ही बनेंगे ऑफिसर, शुभम समेत 10 आईएएस को मिला बिहार की सेवा करने का मौका..

0

 

IAS और IPS अधिकारियों की कमी झेल रहे बिहार के लिए अच्‍छी खबर है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सेवा परीक्षा 2020 को पास कर चुके उम्मीदवारों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से बिहार (Bihar) समेत अन्य राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। बिहार को इसबार 10 नए आईएएस ऑफिसर मिले हैं। इस खबर में नीचे पूरी लिस्ट दी हुई है।


UPSC 2020 के टॉपर शुभम कुमार समेत बिहार को 10 आईएएस मिले हैं। इसमें तीन बिहार के ही हैं। उन्हें होम कैडर मिला है। जबकि, बिहार के 11 आईएएस को दूसरे राज्यों का कैडर आवंटित हुआ है। शुभम कुमार, प्रवीण कुमार और अनिल बसाक को बिहार कैडर मिला है। ये तीनों बिहार के रहने वाले हैं।

IAS और IPS अधिकारियों की कमी झेल रहे बिहार के लिए अच्‍छी खबर है। केंद्र सरकार ने 2020 कैडर के IAS अफसरों को कैडर का आवंटन कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बैच के UPSC के टॉपर शुभम कुमार को ही बिहार कैडर आवंटित किया गया है। उनका घर भी बिहार राज्य में है। कुल 10 IAS अफसरों को बिहार कैडर आवंटित किया गया है, इनमें कई उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और राजस्‍थान के भी रहने वाले हैं। लोक शिकायत, कार्मिक और पेंशन मंत्रालय के अधीन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

शुभम कुमार के अलावा बिहार को सातवीं रैंक प्रवीण कुमार, अनिल बसक 45 वीं रैंक, निशा 51वीं रैंक, शैलजा पांडेय 61वीं रैंक, शिवकाशि दीक्षि‍त 64वीं रैंक, अपूर्व त्रिपाठी 68वीं रैंक, सूर्य प्रताप सिंह 258 वीं रैंक, 316 वीं रैंक सारा अशरफ एवं 322वीं रैंक आकाश चौधरी को बिहार कैडर आवंटित किया गया है। प्रवीण कुमार और अनिल बसक बिहार के है, निशा हरियाणा, शैलजा पांडेय उत्‍तराखंड, शिवकाशि दीक्षित, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ और अपूर्व त्रिपाठी उत्‍तर प्रदेश, आकाश चौधरी राजस्‍थान के रहने वाले हैं।

मूलत: बिहार के रहने वाले सत्‍यम गांधी को महाराष्‍ट्र, आशीष कुमार मिश्रा को उत्‍तराखंड, अनामिका को उत्‍तराखंड, उत्‍कर्ष कुमार को झारखंड, नितेश कुमार जैन को पंजाब, अर्चना कुमारी को मध्‍य प्रदेश, दलजीत कुमार को कर्नाटक, समीर किशन को केरल, रश्मि रानी को तमिलनाडू कैडर आवंटित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top