Sitamarhi Science Topper : गांव में नाश्ता दुकान चलाने वाले का बेटा बना सीतामढ़ी विज्ञान संकाय के जिला टॉपर..

0

 

पिता गाँव में चलाते हैं छोटी सी नाश्ता का दुकान, बेटा बना जिला टॉपर

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board 12th Result 2022) की परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया हैं। बड़ी संख्या में जिले के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक से उतीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय में सीतामढ़ी के जिला टॉपर (Sitamarhi Topper) दीपक कुमार हुए हैं। उसे 463 अंक प्राप्त हुआ है । वह विज्ञान संकाय का छात्र है । उसे सभी संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त है। गणित में 100 में 100  मार्क्स मिले हैं । 

ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा चलाने वाले का बेटा बना बिहार के आर्ट संकाय में टॉपर, पढ़िए..



महाशिवरात्री भव्य  विडियो पुपरी  


जिला टॉपर (Topper) दीपक कुमार परिहार प्रखंड के लडुआरी गांव के बिंदेश्वर शाह के पुत्र है। पिता जी राधौर मोड़ पर नाश्ता का छोटा सा दुकान चलाते हैं।  दीपक जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी से मैट्रिक के परीक्षा दिए थे। जिसमें दीपक को 10 वीं बोर्ड परीक्षा में भी 95 % अंक प्राप्त हुआ था।

ये भी पढ़ें: बिहार के सभी टॉपरों का लिस्ट देखिये..


अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

दीपक आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। एपीजे अब्दुल कलाम उसके आदर्श है । अपनी सफलता का श्रेय परिवार और विद्यालय को दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top