मछली पालन योजना बिहार 2022 ऑनलाइन पंजीकरण |
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से राज्य के मछली पालकों/मछुआरों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर तालाब मात्स्यिकी हेतु उन्नत इनपुट, उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन एव मछली-सह-मुर्गी पालन की योजना” के लिए आवेदन आमंत्रित किये है वही इक्छुक मत्स्य पालकों/मछुओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जो भी पछली पालन सीखना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
|
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें |
निःशुल्क प्रशिक्षण योजना का लाभ उठाकर मछली उतपादन में गुणात्मक वृद्धि एवं आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मछली पालन सिखने के बाद मछली से जुड़े बिज़नेस के लिए भी बिहार सरकार के द्वारा योजना शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत अनुदान दिया जाता है जो इस प्रकार है :-
मछली पालन प्रशिक्षण के मुख्य विषयबायोफ्लॉक तकनीक से मत्स्य पालन,मत्स्य बीज हैचरी का कुशल संचालन एवं प्रबंधन, अलंकारी मछलियों का पालन एवं प्रबंधन, ऐक्वेरियम निर्माण की तकनीक, ऍक्वेरियम में मछलियों का रख-रखाव एवं प्रबंधन, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम आदि। |
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक
करें |
प्रशिक्षण हेतु चिन्हित संस्थान:बिहार के बाहर:
बिहार के अन्दर:
प्रशिक्षण हेतु बस/ रेलगाड़ी का किराया, प्रशिक्षण शुल्क, आवासन, भोजन आदि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु मार्ग व्यय भी दिया जाता है। चयन हेतु पात्रता
उन्नत इनपुट की योजना
उन्नत इनपुट की योजना योजना का लाभ लेने हेतु वांछित कागजात
उन्नत मत्स्य-बीज उत्पादन की योजना
उन्नत मत्स्य-बीज उत्पादन की योजना योजना का लाभ लेने हेतु वांछित कागजात
मछली-सह-मुर्गीपालन की योजना।
मछली-सह-मुर्गीपालन योजना का लाभ लेने हेतु वांछित कागजात
ऊपर दिए गए तीनो मछली पालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनमछली पालन योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के वेबसाइट http://fisheries.ahdbihar.in/ पर जाना होगा ![]() इस वेबसाइट पर जाने के बाद “मछली पालन योजनाओं हेतु पंजीकरण” लिखा हुआ लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करना होगा जिसके बाद नया रजिस्ट्रेशन के लिए नया पेज खुलेगा जिससे भर कर अपना एक अकाउंट बनाना होगा ![]() अकाउंट बनाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जायेगा जिसकी मदद से मछली पालन योजना में आवेदन करने के लिए लॉगिन http://misfisheries.ahdbihar.in करना होगा , लॉगिन करने के बाद सबसे पहले पासवर्ड चेंज करना होगा जो आप अपने मन से रख सकते है जिसके बाद ऊपर में मछली पालन योजना में अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जरुरी जानकरी भर कर सबमिट करना होगा अगले पेज में सभी जरुरी डोक्यूर्मेंट मांगा जायेगा जिससे अपलोड करना होगा डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ फाइल में और साइज 1 mb से जायदा नहीं होना चाहिए सभी जरुरी कागजात अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है |