सीतामढ़ी सह शिवहर में विधान परिषद मतदान 04 अप्रैल को एवं मतगणना 07 अप्रैल को..

0
सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में प्रेस वार्ता कर 15-सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र को लेकर विस्तृत जानकारी दिया।


उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु प्रेस नोट जारी कर दी गई है। 15- सीतामढी - सह - शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 04 अप्रैल 2022 ( सोमवार ) एवं मतगणना दिनांक 07 अप्रैल 2022 ( बृहस्पतिवार ) को निर्धारित की गई है । 
उन्होंने कहा कि अधिसूचना निर्गत (नामांकन प्रारंभ) की तिथि:09 मार्च 2022, नामांकन की अंतिम तिथि : 16 मार्च 2022, नामांकन संवीक्षा की तिथि 17 मार्च 2022, सामान्य जाति के लिए नामांकन शुल्क दस हजार रुपये है,वही अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पाँच हजार रुपये है। 

अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2022, मतदान की तिथि : 04 अप्रैल 2022(सोमवार) 
मतदान का समय 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन।  
मतगणना की तिथि : 07 अप्रैल 2022 ( बृहस्पतिवार ),11 अप्रैल 2022 के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कर लिया जाना है। 

उन्होंने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया है।  सीतामढ़ी में 17 एवम शिवहर में 5 कुल 22 मतदान केंद्र होंगे। कुल मतदाता की संख्या 5185 है। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवम भयरहित चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर कुल 17 कोषांगों का गठन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top