पुपरी: चार साल बाद ही सही मगर अंततः बिहार लोक सेवा आयोग ने 64 वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 2017 में इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस परीक्षा से बिहार को 1454 अफसर मिले हैं। फाइनल रिजल्ट के अनुसार ओम प्रकाश गुप्ता टॉपर रहे हैं। उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा का पद मिलेगा। विद्यासागर, अनुराग आनंद, विशाल, शशांक बर्नवाल, अजीत कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और दीपक कुमार ने क्रमश: पहले से दसवें स्थान पर जगह बनाई है।
खुशी की बात है कि अपने पुपरी के DAV से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने वाले नानपुर प्रखंड के ददरी पंचायत के बासोपट्टी गांव निवासी नसीन कुमार निशांत भी 140वें रैंक लाकर इस परीक्षा को पास किया हैं। वर्तमान में नसीन सेल्फ स्टडी कर रहें हैं।
नसीन के पिता महेंद्र पासवान पुपरी अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। माता कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका रह चुकी हैं। माता की देहांत के बाद उनके बहन वर्तमान में परसौनी मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में सेवा दे रहीं हैं।
वर्तमान में पूरे परिवार राजबाग मोहल्ला पुपरी में ही रहते हैं।
पुपरी पेज की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।❤️