पुपरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतामढ़ी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए "मिशन अरोग्य रक्षक अभियान" 1 जून से लगातार चल रहा है, आज समापन में मिशन अरोग्य रक्षक जागरूकता रथ जिला में निकाला गया।
अभाविप प्रदेश सह- मंत्री नीतीश कुमार, रेडक्रॉस के सचिव नीरज गोयनका, विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता राहुल शांडिल्य, जिला संयोजक आयुष आयु आदित्य के द्वारा परिषद् के झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के 3 दिशाओं में जिला के बाबू वीर कुँवर सिंह चौक से प्रस्थान किया गया, जिसमें पहला रथ को कर्पूरी चौक, पुपरी में स्थानीय समाजसेवी एस० के० सुमन, अतुल जी, शुभम वत्स के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। ये रथ पुपरी, सुरसंड होते हुए परिहार तक गया।
दूसरा रथ सोनबरसा प्रखंड के जानकीनगर में स्थानीय समाजसेवी एवं अभाविप पूर्व कार्यकर्ता मनीष सिंह व ग्रामीण द्वारा स्वागत किया गया। ये रथ बथनाहा होते हुए सोनबरसा तक गया एवं तीसरा रथ नगर का भ्रमण करते हुए सुप्पी के घरवाड़ा में परिषद् के कार्यकर्ता रोहित के द्वारा स्वागत किया गया, ये रीगा विधान सभा मे गया। जिला संयोजक आयुष आयु आदित्य ने बताया कि मिशन अरोग्य रक्षक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता, वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित व उनके भ्रम को दूर करने की प्रयास की गई साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा लोगों का तापमान तथा ओक्सिमिटर द्वारा ऑक्सीजन लेवल जाँच की गई, इस कार्यक्रम के माध्यम से 732 गाँव में लगभग 80000 लोगों से सम्पर्क किया गया।
इस जागरूकता अभियान में परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता लगे हुए हैं जैसे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास निराला, अमन चौधरी, नगर सह मंत्री प्रशांत झा, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक आशुतोष चौधरी, सहसंयोजक प्रकाश गुप्ता, अजीत, धनंजय गुप्ता, नीतीश, अजय, मुकेश नीकू एवं सैकड़ों कार्यकर्ता लगे हुए है।
Advertisment