शराबबंदी को पूरी सख्ती के साथ लागू, विधिव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, मास्क चेकिंग,आने वाले पर्व त्योहार, मधनिषेध, वाहन जाँच, पंचायत चुनाव आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा कर दिए कई दिशा निर्देश..

0

विधिव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, मास्क चेकिंग,आने वाले पर्व त्योहार, मधनिषेध, वाहन जाँच, पंचायत चुनाव आदि को लेकर  विस्तृत समीक्षा कर दिए कई निर्देश...


सीतामढ़ी:जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर विधिव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, मास्क चेकिंग, शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने,आने वाले पर्व-त्योहार, वाहन जाँच, यातायात व्यवस्था  आदि का विस्तृत समीक्षा किया। 


विधिव्यवस्था में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी

जिलाधिकारी ने कहा कि विधिव्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवम लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी को पूरी प्रभावकारी तरीके से लागू करने को लेकर सभी आवश्यक करवाई करे। उन्होंने कहा कि सुचनातंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त की जा सके। रात्रि गश्ती अधिक से अधिक करें एवम सघन वाहन जाँच उन्होंने कहा कि चौकीदारी परेड अनवरत जारी रहना चाहिये साथ ही भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में होने वाली शनिवार की बैठक भी जारी रखेंगे। 


उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी त्वरित रूप से संज्ञान ले, ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्योहारों एवम पंचायत चुनाव के अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अभी से ही सभी आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दे।

शराबबंदी को पूरी सख्ती के साथ प्रभावकारी रूप से लागू करने, लगातार मास्क जाँच एवम वाहन जाँच चलाने का दिया निर्देश..

उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण जिले में पूरी कड़ाई के साथ मास्क चेकिंग चलाए। प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजे। जिलाधिकारी ने कहा कि मधनिषेध को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर सख्त से सख्त कदम उठाए। 

खनन, परिवहन एवम उत्पाद की टीम को संयुक्त रूप से छापेमारी एवम सघन जाँच करने का दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि अवैध शराब या कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरते। उन्होंने कहा कि ओभर लोडिंग को लेकर सघन जाँच अभियान चलाए। खनन, परिवहन एवम उत्पाद की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी एवम सघन जाँच अभियान चलाए। जाँच एवम छापेमारी अभियान का सकरात्मक परिणाम दिखाई पड़ना चाहिये।  

सड़क सुरक्षा एवम जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस की अपनी जबाबदेही है और इसे प्राथमिकता के साथ कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।ज्यादा दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच करे, एवम उसके निदान हेतु प्रस्ताव भी दें। 

उक्त बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, पीजीआरओ, महेश कुमार दास, निर्देशक डीआरडीए, मुमुक्ष चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, उत्पाद अधीक्षक सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top