शिल्यानास के बावजूद अधर में लटका पुपरी के रेडक्रॉस भवन, एक शिविर में 645 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान कर के पूरे बिहार में बनाया था रिकॉर्ड..

0

सीतामढ़ी: पुपरी रक्तदानियों की धरती हैं। 09 दिसम्बर 2018 को राज्य के सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन पुपरी में आयोजन किया गया था, जिसमें 645 रक्तदानियों ने रक्तदान कर के पुपरी के नाम सुनहरों पन्ना में दर्ज करवाया था।



शिलान्यास के बाद भी अधर में लटका पुपरी रेडक्रॉस भवन का निर्माण

पुपरी के रेडक्रॉस शाखा की भवन निर्माण का कार्य  पिछले लगभग तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ हैं, जिसके चलते रेडक्रॉस की सारी गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि पुपरी अनुमंडल के पूर्व एसडीओ सह रेडक्रॉस शाखा पुपरी के पदेन अध्यक्ष किशोर कुमार एवं रेडक्रॉस शाखा के तत्कालीन महासचिव नगीना शर्मा के प्रयास से तत्कालीन डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा भवन निर्माण के लिये रेडक्रॉस, पुपरी शाखा को प्रखंड परिसर में 16 डिसमिल जमीन उलब्ध करायी गई थी, ताकि शाखा द्वारा मानवतावादी गतिविधियों का सुलभ संचालन किया जा सके। आपातकालीन स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद की जा सके। 


तत्कालीन सांसद श्री राम कुमार शर्मा ने भवन निर्माण के लिये सांसद कोष से 7.50 लाख की राशि भी उपलब्ध करायी थी। जिस परिपेक्ष्य में 24 जनवरी 2019 को उन्होंने तत्कालीन एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में भवन निर्माण का कार्य शिलान्यास किया था। 


इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से रेडक्रॉस सदस्यों के स्थानीय आमलोग भी मायूस हैं।


रेडक्रॉस के पुपरी शाखा राज्य में अत्यंत सक्रिय शाखा रही हैं, जो पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहा करती थी। वर्ष 2017 में आयी भीषण बाढ़ के समय शाखा ने बाढ़ सहायता की दिशा में समूचे अनुमंडल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया था।09 दिसम्बर 2018 को राज्य के सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन पुपरी में आयोजन किया गया था, जिसमें 645 रक्तदानियों ने रक्तदान किया था।


इसके अलावे शाखा ने अनेक सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को किया हैं, पर कार्यालय भवन एवं गोदाम आदि के अभाव में शाखा की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में कठिनाई हो रहीं हैं।


Input: Prabhat Khabar






Advertisment





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top