सुरसंड विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, ब्लड बैंक को उत्क्रमित और क्रियाशील बनाने की माँग..

0

पुपरी: सुरसंड विधायक श्री दिलीप राय ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय को पत्र भेज कर पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के एफआरयू पीएचसी में वर्ष 2006 में ही स्वीकृत ब्लड स्टोरेज सेंटर जो अभी तक क्रियाशील नही हो सका है, को ब्लड बैंक के रूप में उत्क्रमित करते हुये जनहित में उसे शीघ्रातिशीघ्र क्रियाशील बनाने की माँग की है।


उन्होंने कहा है की पुपरी अनुमंडल मुख्यालय दरभंगा, मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले की सीमा पर अवस्थित होने के कारण जिले के साथ-साथ पड़ोस के जिले के रोगी भी उपचार हेतु यहाँ आते हैं तथा गंभीर स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 


पुपरी में अनुमंडलीय अस्पताल भी स्वीकृत है जहाँ उत्क्रमित ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। पुपरी में नियमित रूप से रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ करते हैं तथा पुपरी अनुमंडल रक्तदानियों की भूमि है। विगत 09 दिसंबर 2018 को बिहार राज्य का अब तक का सब से बड़ा रक्तदान शिविर जिसमे 645 लोगों ने स्वेच्छा से एक ही दिन रक्तदान किया पुपरी में ही आयोजित हुआ था। 


अतएव यहाँ ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ करने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी भी नही रहेगी और जब भी रक्त की आवश्यकता महसूस होगी स्थानीय स्वैच्छिक रक्तदानी आगे आ कर जरूरतमंदों की जीवनरक्षा हेतु सहर्ष रक्तदान करेंगे। 


सरकार के द्वारा संचालित जीवन रक्षक योजना से कोई वंचित नही रहे इस परिपेक्ष्य से पुपरी में ब्लड बैंक की स्थापना को विधायक श्री दिलीप राय ने अपरिहार्य बतलाया है। पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने त्वरित कार्यवाही के लिये स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव,बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, रक्तकोष तथा अपर परियोजना निदेशक सह प्रभारी, रक्त सुरक्षा, पटना को भी भेजी है।


रेडक्रॉस, पुपरी शाखा के सचिव श्री अतुल कुमार ने विधायक श्री दिलीप राय के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा है की पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में यह एक अद्वितीय कदम है। उन्होंने जिले के अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि पुपरी में ब्लड बैंक की स्थापना तथा उसे क्रियाशील बनाने के लिये आगे आयें तथा अपने स्तर से भी इसके लिये प्रयास प्रारंभ करें।






Advertisment





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top