पुपरी: 19 फरवरी (शुक्रवार) को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उपजिला शाखा: पुपरी (सीतामढ़ी) के कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक एक लंबे अंतराल के पश्चात अनुमंडल सभागार में उपजिला शाखा के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम पुपरी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में वर्ष 2021 को वृद्ध कल्याण वर्ष के रूप में मनाने के साथ-साथ सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की टीम का गठन, कार्यसमिति के पुनर्गठन, वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, कोष के विस्तार, रेडक्रॉस भवन निर्माण तथा ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक में उत्क्रमित कराने आदि को ले कर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए ।
बैठक के अंत मे शाखा सचिव अतुल कुमार द्वारा पूर्व में दिए गए त्यागपत्र पत्र पर विचार करते हुए नये कार्यसमिति के गठन तक यथावत कार्य करते रहने का निर्णय हुआ।
वहीं सदस्यों द्वारा रेडक्रॉस, शाखा पुपरी को पुनर्जीवित करने के लिए एसडीएम द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा किया।