सीतामढ़ी में जिला स्थापना दिवस पर ऋण वितरण कैम्प, सैकड़ों लाभुकों को मिला फायदा

0
सीतामढ़ी | 06 दिसम्बर 2025
जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढ़ी में 54वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर PMEGP, PMFME एवं PM Vishwakarma योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देना, औद्योगिक विकास को गति देना एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार सृजन के लिए प्रेरित करना रहा।
♦ कार्यक्रम की शुरुआत

कैम्प का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु प्रशासन पूरी तत्परता से कार्यरत है। उन्होंने सभी लाभुकों को आश्वस्त किया कि ऋण स्वीकृति एवं वितरण में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

♦ योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण

कैम्प में निम्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण किया गया —

योजना का नाम उद्देश्य

PMEGP (1 & 2) उद्यमिता विकास एवं माइक्रो/छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन
PMFME सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों का उन्नयन
PM Vishwakarma परंपरागत कौशल आधारित कारीगरों एवं शिल्पियों को वित्तीय सहायता

♦ औद्योगिक विकास को मिलेगी गति

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को विस्तार देने हेतु सोनवर्षा एवं नानपुर में 504 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा गया है। इस भूमि पर विभिन्न प्रकार की औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिया कि सीतामढ़ी आकांक्षी जिला है, ऐसे में ऋण स्वीकृति एवं वितरण में तेजी लाते हुए दिसंबर 2025 के अंत तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए।


♦ PM Vishwakarma के लाभुकों को निर्देश

कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने PM Vishwakarma योजना से जुड़े लाभुकों को आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आग्रह किया। साथ ही बैंक प्रतिनिधियों को कहा गया कि ऋण भुगतान एवं वितरण की प्रक्रिया में अधिक से अधिक गति लाई जाए।

कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग), महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंक कर्मचारियों, जिला उद्योग केन्द्र के पदाधिकारी, जिला संसाधन सेवी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top