विशाखापत्तनम: भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़कर जीत की नींव रखी, जबकि गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। यह मुकाबला शुरू से अंत तक भारतीय टीम के नियंत्रण में रहा, जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया।
गेंदबाज़ों का धमाल: कुलदीप-प्रसिद्ध की 'चौकों' वाली धूम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50वें ओवर में 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक (106 रन) ने एक जुझारू शतक जमाया और कप्तान टेम्बा बावुमा (48 रन) ने उनका साथ दिया। मगर इसके बाद मध्य और निचला क्रम भारतीय गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सका।
भारत की ओर से स्पिन जादूगर कुलदीप यादव और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा सबसे घातक साबित हुए। दोनों ने मिलकर कुल 8 विकेट झटके, जिसमें दोनों के नाम 4-4 विकेट रहे, और दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका।
जायसवाल का पहला शतक, रोहित-कोहली की क्लास
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाजों ने इसे बेहद आसान बना दिया। युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार और मैच जिताऊ पहला वनडे शतक (नाबाद 134*) जड़ा। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 58 रनों की ठोस अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
रोहित का विकेट गिरने के बाद, विराट कोहली क्रीज़ पर आए और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया। कोहली (नाबाद 66*) ने अपनी क्लास दिखाते हुए जायसवाल को अंत तक मज़बूत साथ दिया। भारत ने मात्र 1 विकेट खोकर 36.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर आगामी टूर्नामेंटों के मद्देनज़र, जहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन टीम की गहराई को दर्शाता है।

