देहरादून: 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (National Girl Child Day) के अवसर पर हरिद्वार के सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री (Utrakhand CM) बनेंगी। सृष्टि उत्तराखंड की समर कैपिटल गैरसैंण से शासन करेगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) सरकार की तमात कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, पर्यटन विभाग के होमस्टे योजना और अन्य विकाश परियोजनाएं शामिल है ।
![]() |
| File Pic |
कौन है सृष्टि गोस्वामी?
सृष्टि गोस्वामी,वर्तमान में उत्तराखंड की बाल विधान सभा की मुख्यमंत्री है।वह हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं।उनके पिता प्रवीण एक व्यवसायी है और माता सुधा गोस्वामी गृहिणी है।
सृष्टि गोस्वामी की शिक्षा
सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं। पिछले दिनों,उन्होंने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर की कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। मई 2018 में, वह उत्तराखंड बाल विधान सभी की मुख्यमंत्री बनीं।
अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन
योजनाओं की समीक्षा से पहले सृष्टि सीएम कार्यालय के कामकाज को देखेगी। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी योजनाओं पर प्रत्येक में पाँच मिनट की प्रस्तुति देंगे। आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा ही कि कार्यक्रम राज्य विधान सभा भवन में दोपहर 12 से 03 बजे तक होगा।
Source:Zee News



Great
जवाब देंहटाएं