पटना:बिहार के लोकप्रिय नेता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गिरते स्वास्थ्य से चिंतित रिम्स प्रशासन द्वारा आज (23 जनवरी) को 08 सदस्यों मेडिकल बोर्ड गठन कर दिया गया हैं। मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट पर आज लालू को एम्स, दिल्ली बेहतर इलाज के लिए भेजने का फैसला लिया हैं. उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा. उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई हैं. आज भी राबड़ी देवी लालू से मुलाकात के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंची.
![]() |
| Pic: Twitter |
रात में अचानक तबीयत हो गई थी खराब
22 जनवरी (शुक्रवार) को रात में भी लालू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका इलाज कर रहें डॉ रमेश ने हेल्थ चेक अप किया। उन्हें दवाई भी दी गई. लालू का परिवार आज ही उन्हें दिल्ली ले जाना चाहता है.
लालू को आज ले जाया जा सकता है एम्स
शुक्रवार को पूरा परिवार लालू यादव के देख-रेख में लगे रहें. रात करीब एक बजे तेजस्वी यादव बाहर निलके. वें बहुत चिंतित दिखें.उन्होंने कहां की पिता के तबीयत ठीक होने तक यही रहेंगे. तेजस्वी ने कहा कि पिता जी को पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके किडनी सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है.उनके हार्ट की भी ऑपरेशन हो चुका है. उनके फेफड़े में भी पानी आ गया है. उनके चेहरे पर भी सूजन आ गया है.वे पिता को एम्स, दिल्ली बेहतर इलाज के लिए ले जाना चाहते है. मगर यह रिम्स के डॉक्टरों के सलाह पर निर्भर करता है.यदि उन्हें कहा तो वे आज ही पिता को दिल्ली ले जाएंगे.
Input: Jagran


