पुपरी फेसबुक पेज से न्यूज़ वेबसाइट तक का सफर......

2

यह पुपरी फेसबुक का ऑफिसियल न्यूज़ वेबसाइट हैं. आज यह लिखते हुए बहुत खुशी हो रही है कि फेसबुक से शुरू हुई आज वेबसाइट तक पहुँच गया.पहले गूगल पर पुपरी (Pupri) सर्च करने पर ऐसा कोई वेबसाइट नहीं मिलता था? जिससे लोगों को लगातार अपने लोकल जगह के समाचार को पढ़ सके. लेकिन अब आप सबको मात्र एक क्लिक www.puprilive.com से अपने शहर से जुड़ सकते हैं. अपने आप को अपडेट रख सकते हैं.

 






पुपरी नाम से सोशल मीडिया एकाउंट बनाने का उद्देश्य..

इस डिजिटल युग में बहुत से लोग घर बैठे सब काम कर रहें है. और सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने का गतिविधि को देख, सुन और पढ़ सकते हैं. एक दिन हमें भी ख़्याल आया कि गूगल पर पुपरी सर्च किया जाए. सर्च करने पर ज्यादा कुछ खास मिला नहीं और जो भी मिला उससे हम संतुष्ट नही हुए.फिर यूट्यूब, इंस्टाग्राम, और बाद में ट्विटर पर भी सर्च करना चालू किए. जो भी वीडियो, और फ़ोटो मिला वह बहुत पुराना सब था. फिर हमने सोचा कि अपना पुपरी डिजिटल युग में इतना पीछे कैसे रह गया.? यह सवाल मेरा ही नही आपका भी हो  सकता है..?

बहुत से लोग अपने गाँव, घर और शहर छोड़ के प्रदेश रहते है उनको मालूम ही नहीं चलता है कि अपने शहर में क्या हो रहा है..? सर्च करने पर भी कुछ नहीं मिलता होगा. इसी सोच कर हमने 11 जनवरी 2018 को सबसे पहले पुपरी फेसबुक पेज facebook.com/PupriOfficial  बनाए. इसी जनवरी में पुपरी फेसबुक पेज को बने 2 साल पूरा हुआ है. अभी पेज से 21 हजार से भी ज्यादा लोग जुड़ गए है. और 10 लाख से ज्यादा लोग तक पहुँच गया है. पेज बनाते हुए कभी सोचा भी नहीं था कि इस पेज से इतना लोग जुड़ेगा और इतना लोगों तक पहुंचेगा. फिर हमने youtube चैनल youtube.com/PupriOfficial बनाये वीडियो डालना शुरू किए अभी लगभग 3300 सब्सक्राइबर हैं. फिर हमने इंस्टाग्राम instagram.com/pupriofficial बनाये जहाँ अभी 600 से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहें है. फिर ट्विटर एकाउंट twitter.com/PupriOfficial बनाये हैं.

अब एक ही आग्रह है जितना प्यार फेसबुक पर दिए है उतना ही प्यार यहाँ भी देते रहिए।
 
                                             





आप सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो इतना प्यार दिए: नवीन नयन (संस्थापक, PupriOfficial ) ✍️


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें
To Top