बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आगामी 1 फरवरी से आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत मंगलवार को मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में डीपीओ रिशुराज सिंह की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डीपीओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को समिति द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी।
कहा कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिले में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। साथ ही चार केंद्र को मॉडल बनाया गया है। जहां परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में वीक्षकों का अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर 30 जनवरी तक योगदान करना है। जिसका रिपोर्ट केंद्राधीक्षक करेंगे। वहीं 31 जनवरी को सभी केंद्रों पर वीक्षकों की ब्रीफिंग की जाएगी। वहीं सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 25 जनवरी तक अपने अपने परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन स्वयं करेंगे। जिसमें पेयजल, बिजली, शौचालय, उपस्कर आदि मूलभूत सुविधा संबंधी रिपोर्ट करेंगे। शिक्षक एसएन झा ने कहा कि इस बार ओएमआर सीट व प्रश्न पत्र खोलने से पहले तीन लेयर में सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने समिति के गाइडलाइन को बारीकी से समझने एवं परीक्षा के दौरान सावधानी बरतने संबंधी जानकारी दी। साथ ही परीक्षा केंद्रों की सभी सहायक कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं ओएमआर की सीलिंग, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने आदि के बारे में कई जानकारी दी गई।
इंटर की परीक्षा में छात्राओं की संख्या 2668 अधिक इस बार छात्र की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है। परीक्षा में जहां 18109 छात्र शामिल हो रहे है। वहीं 20777 छात्रा शामिल हो रही है। जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सदर में छात्रों के लिए कुल 22 केंद्र बनाएं गए है। इसमें कला के 9316, विज्ञान के 7529, वाणिज्य के 1240 एवं वोकेशनल के 24 छात्र शामिल होंगे। जबकि छात्राओं के लिए सीतामढ़ी अनुमंडल में 25, पुपरी अनुमंडल में 12 एवं बेलसंड अनुमंडल में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।