राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रेफरी बने दीपक को किया गया पुपरी में सम्मानित..

0

पुपरी: 02 से 06 दिसंबर तक कोलकाता के सियालदह में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया यूथ,जूनियर एवं सीनियर नेशनल रैंकिंग महिला भारोत्तोलन  में सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सँयुक्त सचिव श्री दीपक कुमार को रेफरी बनाये जाने पर पुपरी के खिलाड़ी एवं खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। 


गुरुवार को स्थानीय निरीक्षण भवन में खिलाड़ी व खेलप्रेमियों के द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में थानाध्यक्ष,पुपरी श्री रामविनय पासवान, पूर्व मुखिया मो. इसरारुल हक पप्पू एवं अन्य लोगों ने जिले का मान बढ़ाने के लिये श्री दीपक कुमार को मिथिला पाग तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। 


मौके पर उपस्थित जिला संघ के अध्यक्ष सह बिहार भारोत्तोलक संघ के उपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार ने कहा कि नेशनल कैटगरी-दो रेफरी श्री दीपक कुमार पूर्व में भी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कुशलतापूर्वक रेफरी की भूमिका निभा कर जिले का मान बढ़ा चुके हैं। उनके इस चयन से जिले में भारोत्तोलन खेल के विकास को एक नया आयाम मिल सकेगा। 


एसडीएम, पुपरी श्री इश्तेयाक अली अंसारी ने भी श्री दीपक की हौसलाआफजाई करते हुये कहा है कि यह जिले के लिये गौरव की बात है। उन्होंने श्री दीपक को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें भी दी। 


सम्मान समारोह में मो शाकीर हुसैन,श्री देवेंद्र मिश्र,जिला संघ के सचिव श्री सतीश यादव,मो आफ़ताब,श्री सागर कुमार, मो गुलज़ार आदि भी उपस्थित थे।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top