41 रक्तदानियों ने किया थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान..

0

एसडीएम, पुपरी श्री इश्तेयाक अली अंसारी एवं थानाध्यक्ष श्री रामविनय पासवान ने सभी रक्तदानियों को तिरंगा पट्टा,प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित।


पुपरी: मंडल प्रशासन, पुपरी के तत्वावधान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उप जिला शाखा:- पुपरी के द्वारा एचडीएफसी बैंक,मुजफ्फरपुर के सहयोग से गुरुवार को स्थानीय डाकबंगला परिसर में जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री राघवेंद्र प्रसाद,श्री कुन्दन कुमार,श्री राकेश रंजन,मो मतलुबुर रहमान,श्री आशीष कुमार,श्रु पंकज कुमार ओमी,मो गुलज़ार मंसूरी,श्री सूरज कुमार,श्री शम्भू मंडल,मो तमन्ना मंसूरी,तारिक इकबाल,सैयद नौशाद अहमद,श्री हृषिकेश कुमार चौधरी,श्री सचिन गौरव,श्री पंकज कुमार,श्री चंद्रमणि कुमार,श्री रंजीत कुमार,श्री प्रीतम कुमार,श्री जीवन जी,डॉ संजीव कुमार झा,डॉ अजय कुमार मिश्र,श्री गौरव कुणाल,श्री आयुष कुमार,श्री विशाल पासवान,श्री प्रभात कुमार चंदन,श्री चंदन कुमार,श्री साकेत कुमार कर्ण,श्री प्रिंस कुमार,श्री अमित कुमार,मो सुल्तान हुसैन,मो सहाब अंसारी,श्री कृष्णा कुमार,श्री दीपक कुमार,मो अरशद अली,श्री रिशु राज,श्री रवि शंकर पंडित,श्री रौशन पासवान, श्री संजीत पाठक,श्री अनमोल कुमार,मो शाहिद एवं मो सौबान समेत कुल 41 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 


रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे एसडीएम सह रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के अध्यक्ष श्री इश्तेयाक अली अंसारी एवं थानाध्यक्ष श्री रामविनय पासवान ने सभी रक्तदानियों को तिरंगा पट्टा,प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। 


एसडीएम,पुपरी श्री इश्तेयाक अली अंसारी ने मौके पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है यह अत्यंत ही पुण्य का कार्य है। रक्त की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना साहसी वीरों का कार्य है और रक्तदानी वही करते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ मनुष्य को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिये ताकि पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से मदद की जा सके। 


रेडक्रॉस पुपरी शाखा के द्वारा इस प्रकार के शिविर के आयोजन से रक्तदान आंदोलन को बड़ा बल मिलेगा तथा लोगों में रक्तदान को ले व्याप्त भ्रांतियां भी दूर हो सकेगी। 


शिविर में रक्त संग्रह का कार्य सदर अस्पताल,सीतामढ़ी ब्लड बैंक के एलटी मो शमीम अख्तर,सैयद अबुल आमिर एवं डीईओ श्री सुजीत कुमार ने किया। 


मौके पर उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी डॉ कफील अख्तर अंसारी, पूर्व मुखिया मो इसरारुल हक पप्पू,स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमती साक्षी,रेडक्रॉस सचिव श्री अतुल कुमार,एचडीएफसी बैंक प्रतिनिधि श्री पंकज कुमार,मो शाकीर हुसैन,श्री देवेंद्र मिश्र,मो आफ़ताब,श्री सागर कुमार,मो शाकीर,श्री सुधीर मल्लिक,श्री विनोद कुमार,श्री मनोरंजन प्रतिहस्त आदि भी उपस्थित थे।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260  पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top