सीतामढ़ी: जिले के बसबरिया निवासी सोनू निगम को मुम्बई के अंधेरी बेस्ट मयूर हॉल में आयोजित अवार्ड समारोह में उनके अच्छे पीआर को लेकर उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड प्रसिद्ध हास्य कलाकार सुनील पाल जी के हाथों दिया गया है। मुम्बई के एसपी सुनील पाटिल, जय सिंह, सुजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
सिद्धि टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में फ़िल्म और टेलीविजन जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रही है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
इस अवार्ड समारोह के आयोजक ने बताया कि यह अवार्ड उन लोगो को दिया गया है,जो लोग एक फ़िल्म को सफल बनाने के लिए पर्दे के पीछे अपने खून पसीना एक कर देते है।
उसी लिस्ट में सोनू निगम पीआरओ का भी नाम है जिन्होंने अपने लेखनी के दम पर दर्जनों फिल्मो को सफल बनाया । इस अवार्ड का रियल हकदार वही है, इसलिए ज्यूरी मेंबर ने उन्हें यह अवार्ड देने का फैसला किया है।
यह अवार्ड पाकर सोनू निगम कहते है मैं सिद्धि टेलीविजन के सभी टीम को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझे दादा साहब फाल्के अवार्ड देकर सम्मानित किया है। आपको बताते चले कि दादा साहब को फादर ऑफ इंडियन सिनेमा कहा जाता है, ऐसे में यह अवार्ड मुझे मिला मेरे लिए गर्व की बात हैं।
उल्लेखनीय यह की सोनू निगम को अपने उत्कृष्ट लेखनी को लेकर उन्हें कई बार अलग अलग तरह के अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके है। सीतामढ़ी के सोनू निगम विगत 10 वर्षों से भोजपुरी सिनेमा में PRO के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |