पुपरी: सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चोरौत गांव के स्व. शिव शंकर मिश्र जी और अम्बिका मिश्र जी के सुपुत्र दिवाकर कुमार जी अब बॉलीवुड में एक नई पहचान बना चुके हैं। युवा अभिनेता दिवाकर कुमार की बॉलीवुड मूवी 'वध' 09 दिसंबर को आ रही है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में संजय मिश्रा व नीना गुप्ता हैं। बतौर अभिनेता दिवाकर की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वो नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी अभिनीत 'इरादा', शुरुआत का इंटरवल, ग्वालियर आदि फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।
उनकी पहली ही फ़िल्म इरादा को पर्यावरण संरक्षण केटेगरी का 2018 का राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड मिला है। अपर्णा सिंह द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में बॉलीवुड के चर्चित प्रसिद्ध कलाकार नसरुद्दीन साह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता, शरद केलकर, सागरिका घटके और दिवाकर कुमार हैं।
दिवाकर की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। हाई स्कूल से 10 वीं की पढ़ाई करने के बाद दिवाकर जी दिल्ली चले गए। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई किये । स्टीफेंस कॉलेज से जर्मन भाषा मे डिप्लोमा किये । उसी समय भारतीय कला, संस्कृति और रंगमंच का हृदयस्थली दिल्ली का 'मंडी हाउस' के स्थापित कलाकार बन गए । ढेर सारे नुक्कड़ नाटक करके, अपने अभिनय कला का परिचय देकर दिवाकर कुमार की कला की दुनिया मे एक अलग पहचान बनी । कई अन्य छोटी फिल्मों में भी जबरदस्त अभिनय किये और उसके तुरन्त बाद बॉलीवुड मूवी इरादा में सहायक कलाकार के रूप में अभिनय करने का मौका मिला ।
दिवाकर के लिए सीतामढ़ी से सीधा दिल्ली और मायानगरी मुम्बई की यात्रा इतनी आसान भी नहीं थी । संघर्ष और मेहनत करना पड़ा उन्हें । मुम्बई से एक बार वापस दिल्ली आए एनएसडी में नामांकन हेतु । ताकि अपने अभिनय कला को और निखार सके । पुनः अपने प्रतिभा के दम पर एक बार फिर मुम्बई गए और आज नतीजा सामने है । पहली ही फ़िल्म में सहायक कलाकार का रोल मिला । बड़े कलाकारों के साथ इस रोल को बखूभी निभाया और आज राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिलना निःसंदेह काबिल-ए-तारीफ है।
स्पेशल बातचीत में अभिनेता दिवाकर ने कहा कि "वध" फ़िल्म मर्डर मिस्ट्री पर बनी हैं। फ़िल्म को सीतामढ़ी सहित पूरे बिहार के दर्शकों का प्यार मिले।
वध फ़िल्म का ट्रेलर: वध फ़िल्म ट्रेलर लिंक
Source:sitamarhi.org
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |