मनरेगा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही/ लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पंचायत रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश..

0

सीतामढ़ी: जिले के विभिन्न प्रखंडों/ पंचायतों में संचालित सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की  क्रियान्वयन की जांच बुधवार को पदाधिकारियो के द्वारा की गई।

इस क्रम में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा पुपरी प्रखंड के हरदिया पंचायत एवं बछारपुर पंचायत पहुंचे। उक्त पंचायतो में मनरेगा एवं नल-जल की योजनाओं की क्रियान्वयन का निरीक्षण किया गया।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

पुपरी प्रखंड के हरदिया पंचायत के ग्राम सम्हौली में सरकारी पोखर (अमृत सरोवर) के क्रियान्वित पोखर का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा गया। पोखर का जीणोद्धार, उड़ाही एवं चारो तरफ वृक्षारोपण का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। पोखर के चारों तरफ बने मेड़ का कार्य (मिट्टी भराई) भी संतोषजनक नहीं पाया गया। इस क्रम में पोखर की गहराई की मापी भी कराई गई जो संतोषजनक नहीं थी। 


इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए कनिया अभियंता अमित कुमार से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा डीपीओ को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर अधूरे कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 


उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर (सरकारी पोखर) से संबंधित जो तय मापदंड है उक्त के अनुरूप क्रियान्वयन करना सुनिश्चित किया जाए। पोखर के आस-पास बसे हुए परिवारों को कैंप लगाकर मनरेगा जॉब कार्ड देने के साथ उन्हें कार्य आवंटित करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही आवास के अभाव में किसी तरह रह रहे परिवारों को, सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर शीघ्र ही आवास उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

उसी पंचायत में वृक्षारोपण कार्य का भी मुआयना जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। पौधे की रोपाई एवं उसका देखरेख तय मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने हरदिया पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक राजू कुमार से स्पष्टीकरण पूछने एवं उन पर प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया एवं पुपरी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। 


डीएम मनेश कुमार मीणा के द्वारा पुपरी प्रखंड के बछारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 एवं 10 में गली नली एवं नल -जल योजनाओं  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्य संतोषजनक पाया गया। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


वार्ड नंबर 10 के घरों में विगत कुछ दिनों से पानी का सप्लाई बाधित था इस पर स्थानीय मुखिया जी को निर्देशित किया गया कि तकनीकी समस्या को दूर करते हुए घरों में पानी सप्लाई नियमित रूप से सुनिश्चित करावें। मुखिया जी के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। 


मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डीपीओ मनरेगा राजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुपरी, अंचल अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top