BPSC 66th Result: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट बुधवार 3 अगस्त की रात जारी कर दी गयी। BPSC के जॉइंट सेक्रेटरी सह एग्जाम कंट्रोलर अमरेंद्र कुमार ने बताया, इस बार 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
टॉपर सुधीर ने बताया सफलता का राज
बीपीएससी 66वीं में रैंक वन लाकर टापर बने वैशाली जिले के महुआ निवासी सुधीर कुमार ने कहा कि शार्टकट से सफलता नहीं मिलती। केवल सामान्य ज्ञान वाले किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए। क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है। सुधीर ने महुआ के एक प्राइवेट स्कूल से 10 वीं की पढ़ाई की। इसके बाद बिहार बोर्ड से प्लस टू करने के साथ उन्होंने जेईई क्वालीफाई कर लिया। सिविल में उन्होंने आइआइटी कानपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गये। उन्होंने यूपीएससी प्री भी पास कर लिया है। सुधीर के पिता वीरेंद्र कुमार महुआ पोस्ट आफिस में कार्यरत हैं, जबकि मां प्रमिला कुमारी राजापकड़ में एएनएम हैं। उनसे बड़ी दो बहनें हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं।
वर्ष 2020 से चल रही प्रक्रिया
बीपीएससी 66वीं एग्जाम को लेकर वर्ष 2020 से ही प्रक्रिया चल रही थी। वर्ष 2020 में 691 पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें गन्ना पदाधिकारी के दो पदों को वापस लिए जाने के बाद अब 689 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया हो रही है। आयोग की ओर से दिसंबर 2020 में प्रारंभिक परीक्षा एवं जुलाई 2021 में मेन एग्जाम आयोजित की गई थी।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे 70 कैंडिडेट
बीपीएससी की जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2022 को मेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया। इस एग्जाम में कुल 1838 कैंडिडेट सफल हुए थे। इनका इंटरव्यू 18 मई 2022 से 22 जून 2022 तक तथा पांच जुलाई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक हुआ। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। इंटरव्यू में 1768 कैंडिडेट शामिल हुए। इसमें 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के आलोक में मैरिट लिस्ट तैयार की गई। तीन अगस्त को इसका रिजल्ट घोषित किया गया। कुल 685 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये। इनमें 25 दिव्यांग एवं 13 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित भी शामिल हैं। चेयरमैन आरके महाजन की अध्यक्षता में बुधवार को आयोग की बैठक हुई। इसमें रिजल्ट पर मुहर लगा दी गई। 689 पोस्टमें मूक बधिर प्रकृति के चार कैंडिडेट के नहीं मिलने के कारण चार पद खाली रह गये।
बीपीएससी 66वीं परीक्षा के 1 से 10 टॉपर्स की लिस्ट
रैंक नाम जिला
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पोस्ट का नाम रिक्तियां सलेक्टेड
DSP 34 34
जिला समादेष्टा 02 02
काराधीक्षक 03 03
राज्य कर सहायक आयुक्त
(वाणिज्य कर विभाग) 11 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 02 02
नियोजन पदाधिकारी 05 05
ईख पदाधिकारी 03 03
बिहार प्रोबेशन सेवा 19 19
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी 02 02
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 30 30
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 15 15
आपूर्ति निरीक्षक 157 155
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 51 50
राजस्व अधिकारी 66 66
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 162 161
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 127 127
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 18 मई से 22 जून 2022 तक और 05 जुलाई से 18 जुलाई तक हुआ था। साक्षात्कार में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 70 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने नहीं आए थे। इसके बाद 689 के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट 3 अगस्त को जारी किया गया है।
ये भी पढ़े: Farmani Naaz Story: कौन हैं फरमानी नाज? जिनके 'हर हर शंभू' गाने पर मच रहा है बवाल..