एक साथ 5 नरमुंड मिलने से मचा हड़कंप, जांच करने पर हुआ हैरतंगेज खुलासा..

0

वैशाली: बिहार में वैशाली जिले के अब्दुल हसनपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां अब्दुल हसनपुर में गांव में मंगलवार को कुछ व्यक्तियों ने झाड़ियों के बीच कपड़े, इंसानी अंग एवं नरमुंड जैसा कुछ देखा। खबर आग की भांति फैली तथा लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर कुछ कपड़े एवं एक साथ पांच नरमुंड दिखाई दे रहे थे। झाड़ियों के बीच में कुछ कपड़े, पूजा एवं तंत्र मंत्र का सामान भी नजर आ रहा था। किसी बड़ी घटना की आहट में लोगों ने स्थानीय वैशाली पुलिस को खबर दी। एक साथ 5 नरमुंड की खबर सुन वैशाली पुलिस भागी-भागी पहुंची।

वही लोगों की भीड़ के बीच पुलिसवालों ने झाड़ियों के बीच से एक एक कर नरमुंड तथा सामान को सतर्कता से निकाला। मगर जैसे ही पुलिस की कार्रवाई तथा तहकीकात आरम्भ हुई तो हालात फटा पोस्टर निकला हीरो जैसी हो गई। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जिसे लोग नरमुंड समझ रहे थे, वह पुलिस का एक डंडा परते ही फूट गया तथा वह कद्दू निकला। दरअसल, कद्दू को इंसानी शक्ल दी गई थी। लाल कपड़े से लपेटा गया था तथा उस पर सिंदूर और भभूत लपेटा गया था। जिससे कद्दू नरमुंड जैसा दिखाई दे रहा था।

ये भी पढ़ें: Farmani Naaz Story: कौन हैं फरमानी नाज? जिनके 'हर हर शंभू' गाने पर मच रहा है बवाल..

वही एक साथ 5 नरमुंड प्राप्त होने की खबर पूरे जिले में आग की भांति फैल चुकी थी। परिणाम यह हुआ कि देर शाम होते-होते वैशाली पुलिस को इस पूरी घटना पर सफाई देनी पड़ी। पुलिस ने बकायदा एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मौके पर जो चीज प्राप्त हुई है वह नरमुंड नहीं है तथा वह लौकी ( कद्दू ) है। एक महीना पहले इस क्षेत्र में यज्ञ हुआ था। जिसमें नरमुंड जैसा प्लास्टिक एवं कद्दू का बनाया गया था। जिसका पूजा पाठ किया गया था। तत्पश्चात, उसको खेत में फेंक दिया गया था। वही जब्त हुआ है। नरमुंड बरामद होने की खबर भ्रामक एवं असत्य है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top