Patna: पटना कलेक्ट्रेट का नया भवन बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है तथा बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई का काम हो रहा है। इस दौरान वहां से वाष्प से चलने वाला रोलर मिला है।
बताया जाता है कि यह डेढ़ सौ साल पुराना है। इस रोलर को पटना संग्रहालय में रखा जाएगा। इस रोलर से ब्रिटिश काल में सड़क निर्माण का कार्य होता था। निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि जहां जिला परिषद का कार्यालय था, वहीं पर यह रोलर पड़ा था। कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन के बेसमेंट को बनाने के लिए लगभग 70 फीट नीचे खुदाई का काम चल रहा है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
जिला परिषद के पास ही यह रोलर मिट्टी में दबा था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी ने इसे पटना संग्रहालय में रखने का आदेश दिया है ताकि म्यूजियम घूमने वाले लोग पुराने रोलर को देख सकें।
ये भी पढ़ें: थार की सवारी पड़ी भारी... लख टकिया गाड़ी पर स्टंटबाजी के दौरान पलट गई थार जीप
ये भी पढ़ें: मिथिला के मखानें को मिली बड़ी पहचान, मिला GI टैग, किसानों को होगा लाभ..
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 ,पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |