अब एक कॉल पर पहुंचेगा एम्बुलेंस, सीतामढ़ी डीएम ने 15 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

0

सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार से 15 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

वीडियो देखिये  

जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के एक फोन कॉल पर मात्र 20 से 35 मिनट के अंदर आधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस की सेवा देने का ऐलान किया है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 15 नई एंबुलेंस मिली है जिसमें 8 लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं 7 बेसिक सुविधाओं से लैस है। जिसे जिले के 13 प्रखण्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी, अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीगा, परिहार, बोखरा, नानपुर,बथनाहा, रुन्नीसैदपुर, मेजरगंज, सुरसंड,बाजपट्टी, परसौनी, चोरौत एवं सदर अस्पताल में 2 एम्बुलेंस को रवाना किया गया हैं।

जिसमें मरीज की देखभाल के लिए एक इमेटी रहेगा जिसके साथ ऑक्सीजन, मेडिसिन, मेडिकल इंक्यूमेंट के साथ मॉनिटर, ईसीजी, प्राथमिक उपचार, रोगी के स्ट्रक्चर के अलावा रोगी बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था के साथ सभी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी एंबुलेंस जीपीएस व टैब से लैस है ताकि कहीं से इसकी मॉनिटरिंग की जा सके। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

दुर्घटना वाले क्षेत्रों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं वाले क्षेत्र को प्राथमिकता के तौर पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मरीजों व परिजन को टॉल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। 

इसके अलावा पुलिस विभाग के आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करके भी इस एंबुलेंस की सेवा ली जा सकती है। उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल, डीएमओ डॉ रवीन्द्र यादव, डीपीएम अशीत रंजन, केयर इंडिया से मानस कुमार, एनसीडीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, ओएसडी प्रशांत कुमार, डीपीआरओ विजय कुमार पांडे, एसीओ रवि रंजन के साथ एनिमी संतोष कुमार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top