दुष्कर्म के प्रयास में असफल युवक ने पेट्रोल छिड़क कर लड़की को जलाया, ईलाज के दौरान हुई मौत..

0

पुपरी: बीते 18 जून को पुपरी थाना क्षेत्र के राम नगर बेदौल पंचायत के मधुबनी गाँव के अमर कुमार आरोपित द्वारा बगल के ही गाँव के एक लड़की को पहले दुष्कर्म करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर पर आरोपित ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई थी जिसके बाद उसका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा था। जहां जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी।जिसे रविवार की सुबह एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गई है।

मृतक को देख रोते-बिलखते परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़

यह पूरी घटना परसौनी स्थित नदी के किनारे की है। लड़की के पिता ने कहा; यूवती अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूद गई पेट्रोल की मात्रा इतनी ज्यादा थी की लड़की जब भी पानी से बाहर निकलने की कोशिश करती थी तो फ़िर से पूरे शरीर में आग लग जाती थी।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

लगभग 15 दिनों से एसकेएमसीएच मुज़फ़्फ़रपुर में इलाज़ चल रहा था। 03 जुलाई को यूवती की मौत हो गई। लड़की के पिता का कहना है कि क़रीब चार आरोपी शामिल थे लेकिन पुपरी पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि एक युवक था। फिलहाल उस नामजद आरोपित के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला

पुलिस के बयान में युवती ने बताया कि वो 18 जून को  लगभग दोपहर पिता जी का खाना लेकर चैनपुरा पुल के पास अपने खेत गई थी। पिता जी दवा लेने अस्पताल चले गए थे। इसी बीच अमर कुमार, पुत्र महेश राय मेरे पास आए और मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश किया। जब मैंने उसका विरोध किया तो अमर कुमार ने घर से पेट्रोल लाकर मेरे शरीर पर छिड़का और आग लगा दिया, खुद को बचाने के लिए मैं नदी में कूद गई।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

उसके बाद वहां मौजूद लोग मुझे निजी अस्पताल लेकर गए। वहां के डॉक्टर ने मेरी गंभीर अवस्था को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। मेरा शरीर गाल से लेकर घुटना तक जला हुआ है। 

युवती के शव को देख कर परिवार वाले और आस पड़ोस ले लोगों के आंख भर आए। रूबी के पिता और भाई का कहना है की जितना तड़प-तड़प के मेरी मरी है। उस से बड़ी सजा अमर को मिलनी चाहिए। कानून से बस यही उम्मीद है की वो हमारे साथ इंसाफ करेगी।

पिछला पोस्ट: पढ़िये:पुपरी: दुष्कर्म के प्रयास में फेल हुआ युवक, लड़की के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगा दिया आग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top