साथ ही कार्यपालक अभियंता ने पुपरी -चोरौत सड़क निर्माण में पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि श्री मिश्र से प्राप्त सुझाव के अनुरूप ही प्रखंड मुख्यालय चोरौत एवं ग्रामीण बसावट वाले क्षेत्रों में पीसीसी सड़क के दोनों किनारे ढ़लाई वाला पक्का नाला निर्माण कराने की व्यवस्था की जा रही है। एनएच 527 के ऊँचाई के अनुरूप ही पुपरी - चोरौत पथ की ऊँचाई भी बढ़ाई जा रही है।
विघुत कार्यपालक अभियंता पुपरी एवं मधुबनी को सड़क निर्माण में आड़े आ रही बिजली के पोल तार को आवश्यक सड़क के अंतिम किनारे पर युटि लीटी फिंकसिंग के लिए अपना अनुरोध पत्र दिया है। उन्होंने ने बताया कि यह सड़क एन एच 527 सी के स्तर का ही गुणवत्ता पूर्ण पथ निर्माण सुनिश्चित कराना हमारा लक्ष्य है।
सात मीटर चौड़ी बनने वाली चोरौत - पुपरी सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी सीतामढ़ी एवं मधुबनी से पुपरी चोरौत एवं मधवापुर अंचल के अंतर्गत पड़ने वाली मधुबनी चौक बेदौल, भिठ्ठा, बेहटा, एकारी, सुजातपुर, पिरौखर, चोरौत ग्राम के अंतर्गत पुपरी - चोरौत रोड का सीमांकन कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु पत्र लिखा है। इस मौके पर उन्होंने चोरौत से बलबा पीडब्लुडी पथ को भी 7 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कराने की भी घोषणा की।
Source:News India