दरभंगा: सी.एम.कॉलेज, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय कार्यक्रम का आज पांचवा दिन रहा। कार्यक्रम का शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ.रीता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर व्याख्यान करते हुए डॉ. रीता कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में महिला,पुरुषों की भांति कदम से कदम मिलाकर चल रहीं है।
उन्होने कहा कि आज से कुछ दशक पूर्व में महिलाओं के साथ काफी अत्याचार, महिलाओं को प्रतारित करना, बाल विवाह, सती प्रथा एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतिया लोगों के मन में घर कर के बैठा था। समाज के द्वारा नारियों को सम्मान नही किया जाता था। महिलाओं को अपने कैरियर से संबंधित किसी भी प्रकार का निर्णय नही लेने दिया जाता था। वर्तमान समय में देखें तो हाल ही में हुए जनगणना रिपोर्ट के अनुसार 1020 :1000 ही रहा है। सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है लेकीन अभी भी जागरूकता की काफी कमी होने के कारण योजना धरातल पर न आकार कागज पर ही सीमित कर रह जाती है।
विषय परिवर्तन करते हुए एनएसएस इकाई- 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अखिलेश कुमार राठौर ने कहा की वर्तमान समय की नारी काफ़ी मेहनती एवम् धैरीवान होती है। आज नारी ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहरा रही है। आज के समय में देखा जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में कहीं ना कहीं पुरुषों को पीछा छोड़ रही है और तमाम पदों को धारण कर रही है। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय से लेकर वाजिदपुर मोहल्ले में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवम् पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रीना कुमारी, प्रो. अखिलेश राठोर, डॉ. प्रेम कुमारी,जयश्री, अंशु राज, करीना जया,गुड़िया कुमारी, दीपशिखा, कुमार सौरभ, , रौशनी कुमारी, शंभवी मिश्रा, पुष्पा कुमारी, आतिफा रजा खान राहुल कुमार, अफजल खान, अमरजीत कुमार, जयप्रकाश साहू, सत्यम कुमार, नूतन कुमारी, पूनम कुमारी एवम् सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिवम कुमार ने किया।
Source:News India / Niraj kumar