India-Nepal train service:भारत-नेपाल रेल सेवा शुरू, जानिए किस रुट से चलेगी ट्रेन..

0

मधुबनी: जयनगर (बिहार) से जनकपुर धाम (नेपाल)के बीच रेल सेवा चालू। शनिवार का दिन इतिहासिक दिन रहा जब नेपाल और भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर जयनगर से जनकपुर धाम  होते हुए कुर्था  के बीच रेल सेवा शुरू किया। 

शनिवार को मधुबनी के जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार, मधुबनी जयनगर बर्दीबास रेल परियोजना के नव आमान परिवर्तित जयनगर कुर्था रेल खंड पर रेल यात्री सेवा के शुभारंभ के मौके पर जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस लाइन पर क्लिक कर के वीडियो देखिये, खूबसूरत सजाया गया था ट्रेन को..


बताते चलें कि जयनगर बीजलपुरा बर्दीबास रेल परियोजना की कुल लंबाई लगभग 69 किलोमीटर की है। जिसमें से 2.97 किलोमीटर भारत में तथा शेष नेपाल में है। फिलहाल भारत के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच 34.50 किलोमीटर लम्बा रेल खंड पर आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है, जिसपर रेल परिचालन आरंभ कर दिया गया है।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

इस रेल रूट पर वर्ष 1937 में भारत के जयनगर और नेपाल के बैजलपुरा के मध्य नैरो गेज पर ट्रेन परिचालन की शुरुआत हुई थी। वर्ष 2001 में नेपाल में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित होकर नेपाल में जनकपुर से आगे की रेल सेवा अवरुद्ध हो गई। जबकि जनकपुर से जयनगर तक मार्च 2014 के बाद रेल सेवा बंद हो गई।

भारत सरकार एवं नेपाल सरकार के आपसी समझौते के तहत जयनगर बैजलपुरा बर्दीबास के बीच नई रेल लाइन स्थापित करने का निर्णय लिया गया जो विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउवा जी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा शुरू किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा के शुरू होने से दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आपसी सांस्कृतिक सद्भावना को बल मिलेगा।

ट्रेन की रुट और भाड़ा दर

रेल परिचालन शुभारंभ के मौके पर जयनगर रेलवे स्टेशन पर श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी,श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर सहित जिला प्रशासन, मधुबनी एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top