Sitamarhi-Sheohar: एमएलसी चुनाव आज, सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा मतदान, 07 अप्रैल को गिनती, 22 केंद्र बनाए गए, कुल मतदाता 5158

0

सीतामढ़ी: आज सोमवार 15 सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सीतामढ़ी के सभी 17 एवम शिवहर के सभी पाँच मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्टैटिक दंडाधिकारियों सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो, आदि को संयुक्त रूप से संबोधित कर भयरहित, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

उन्होंने कहा कि असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई  करे। उन्होंने कहा की ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से थोड़ा सा भी हिचके नही। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे। स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी चेकप्वाइंट स्थल पर प्रभाव कारी जांच होगी। 

उन्होंने कहा कि कल मतदान के दिन विशेष वाहन जाँच चलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों के  200 मीटर की परिधि में धारा 144 को पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेग,साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखा जाएगा। मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़  नही जमा हो इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई करे। मतदान के दिन मैं स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करूँगा।जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एवम कानून व्यवस्था को अपने हाथ मे लेने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान के दिन विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, दंगा निरोधक दस्ता, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दल के साथ -साथ प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवम जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी। 

गौरतलब हो कुल पाँच प्रत्याशी  मैदान में है।  सीतामढ़ी में 17 एवम शिवहर में पाँच कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गए है। कुल 5185 मतदाता है। 7अप्रैल को एमपी हाई स्कूल में  होगी मतगणना। एमपी हाई स्कूल में ही पांच चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटिका संग्रहण सह वज्र गृह बनाया गया है,जिसके 200 मीटर की परिधि ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top