Hunarbaaz Winner Akash: पॉपुलर टीवी शो कलर्स के रिएलटी शो ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) के पहले सीजन का फाइनल हो गया है। तमाम कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए भागलपुर बिहार (Bhagalpur Bihar) के आकाश सिंह (Akash Singh) ने पहले सीजन को जीत कर खिताब अपने नाम किया है। शो में मौजूद अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी आकाश की फैन हो गई। पूरे सीजन के दौरान आकाश ने अपनी प्रतिभा से जज के पैनल के साथ ही दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। आकाश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है।
परफॉर्मेंस देखवे के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
आकाश सिंह ने ट्रॉफी (Trophy) को अपने नाम करके ये दिखा दिया है कि यदि लगन और मेहनत हो तो कई परेशानियों के बीच भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। शो के दौरान ही आकाश कई बार अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का जिक्र कर चुके थे। शो में पहले दिन ही आकाश ने अपनी परफॉर्मेंस से बता दिया था कि उनमें हुनर और टैलेंट का खजाना भरा है। आकाश की परफॉर्मेंस देखकर और उनके स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल दिखीं।
17 अप्रैल को हुए ग्रैंड फिनाले में आकाश सिंह ने ‘हुनरबाज़’ की ट्रॉफी जीती, साथ ही 15 लाख रुपए की प्राइज़ मनी भी अपने साथ लेकर गए। वहीं यो हाइनेस फर्स्ट रनरअप बनीं जिन्होंने सुखदेब, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता और सुब्रतम और अनिर्बान को हराकर 5 लाख रुपए जीते। आकाश के लिए भी इतने बड़े शो का विजेता बनना किसी सपने से कम नहीं था जिसे लेकर वो जितने खुश हैं उतने ही भावुक भी हैं।
जीत के बाद आकाश ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। जो सपना मैंने देखा था वो आखिरकार पूरा हो गया। जब मैंने शो जीता तो मेरे माता-पिता मेरे साथ थे और वो वाकई बहुत खुश थे’। वहीं पिंकविला से बात करते हुए आकाश ने कहा ‘जब मैं ऑडिशन के लिए यहां आया था, तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं जीत पाऊंगा या नहीं, क्योंकि वहां बहुत सारे टैलेंटेड लोग थे। लेकिन शो में एंट्री करने के बाद, मैंने और भी ज्यादा मेहनत की, अपना रास्ता बनाया और आखिरकार अब शो जीत लिया’।
परफॉर्मेंस देखवे के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर डांस प्रैक्टिस करते थे आकाश
आकाश के स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल हो गयी थीं। उन्होंने बताया था कि किस तरह वह मुंबई की सड़कों और पार्क में रहकर जिंदगी गुजार रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि पार्क में घंटों रहकर वह डांस की प्रैक्टिस किया करते थे। आकाश के जज्बे को सलाम करते हुए उसी वक्त परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह अब कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें अब बहुत आगे जाना है।
पेड़ के नीचे सोते थे आकाश..
स्ट्रगल की यादें ताजा करते हुए आकाश ने बताया की 2018 में वो अपने गांव से मुंबई आए थे। उनका एक रियलिटी शो के ऑडिशन में सिलेक्शन नही हुआ। आकाश को खाली हाथ वापस गांव जाने की हिम्मत नही हुई।इसलिए उन्होंने मुंबई में ही रहने का फैसला किया और अपनी प्रैक्टिस जारी रखा।
अपनी जरूरत पूरी करने के लिए आकाश दूध सप्लाई से लेकर वॉचमैन तक का काम करते थे। कोई ठिकाना नहीं होने के कारण कई बार पेड़ के नीचे सोना हुआ।इसी बीच हुनरबाज (Hunarbaaz) रियलिटी शो का अनाउंसमेंट हुआ। आकाश ने ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। आकाश ने अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया और इस रियलिटी शो को भी जीत लिया।
परफॉर्मेंस देखवे के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
आकाश ने कहा, "पूरे शो में मेरा मार्गदर्शन करने के लिए करण सर, मिथुन सर और परिणीति मैम का और मुझे यह मौका देने के लिए कलर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। आखिरी में मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस जीवन बदलने वाली यात्रा में मेरा साथ दिया।"