Sitamarhi Farmers: 13 किसानों को प्रखंड स्तर पर 10 हजार एवं एक किसान को जिला स्तर पर 25 हजार से किया जाएगा पुरस्कृत..

0
Advertisment1
सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत किसान पुरस्कार वर्ष 2020- 21 में गेहूं फसल हेतु आवेदित 43 किसानों के प्रक्षेत्र पर फसल कटनी जांच टीम द्वारा फसल कटनी उपरांत प्रखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 13 किसानों को प्रखंड स्तर पर किसान श्री पुरस्कार जिसमें 10,000 की राशि एवं जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करने वाले एक किसान को किसान गौरव पुरस्कार जिसमें 25000 की राशि से पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया।


सरकार द्वारा इस किसान पुरस्कार हर साल देने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों का हौसला बढ़ाना है और साथ ही सभी किसान‌ भाईयों एवं बहनों को अपने अपने खेतों  में नई नई तकनीकों से विभिन्न प्रकार कि फसलों को उपजाने एवं नई युग के साथ साथ नई तकनीकों को भी सीखने पर जोर दिया गया है। 

उक्त बैठक  जिला कृषि पदाधिकारी सीतामढ़ी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सीतामढ़ी ,सहायक निदेशक उद्यान सीतामढ़ी,परियोजना निदेशक आत्मा सीतामढ़ी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीतामढ़ी आदि उपस्थित थे।

Advertismentt2

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top