कंडक्टर ने तेलंगाना की सरकारी बस में मुर्गे के यात्रा करने पर वसूले ₹30, टिकट हुआ वायरल
मार्च 03, 2022
0
तेलंगाना में एक बस कंडक्टर ने राज्य परिवहन की बस में मुर्गे के यात्रा करने पर ₹30 का किराया वसूला। एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे मुर्गे का बस टिकट बताया जा रहा है। कंडक्टर ने मुर्गे को ले जा रहे यात्री से कथित तौर पर कहा कि बस में सभी सजीव चीज़ों का किराया लगेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें