Sitamarhi: यूक्रेन से 28 छात्र ही वापस लौटे, अभी भी है इतने छात्र फंसे..

0
 
सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में यूक्रेन युद्ध संकट में फंसे सीतामढ़ी जिले के छात्रों को लेकर दी अधतन जानकारी।     
           

उन्होंने कहा कि जिले में कुल 60 छात्र यूक्रेन में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। जिनमें अभी तक 28 छात्रों की जिले में घर वापसी हो चुकी है, शेष 32 छात्रों को वापस लाने की तेजी से कार्रवाई की जा रही है। 

प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के अधिकांश छात्र सुरक्षित जोन में है। जिलाधिकारी ने कहा की बच्चों को सकुशल वापसी लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेके अधिकारी यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावको से लगातार संपर्क में है। 
Advertismentt2
उन्होंने कहा कि भारत सरकार, बिहार सरकार एवम जिला प्रशासन सभी बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण नंबर की भी जानकारी दी हैं, जो इस प्रकार है:- 
राज्य आपतकालीन संचालन केन्द्र, 
हेल्पलाईन नम्बर-0612-22204
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना, 
टाॅल फ्री नम्बर - 0612-1070
मोबाईल नम्बर-$917070290170
बिहार भवन नई दिल्ली- $917217788114  
विदेश मंत्रालय का टाॅल फ्री नम्बर -180011879
भारत सरकार नई दिल्ली - 91112301211 911123014104, 911123017905 911123088124

इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन नंबर 06226-250316 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top