Pupri: पुपरी में चला प्रशासन का बुलडोजर..

0

 


अतिक्रमण कर के लगाए गए सभी दुकानें, झोपड़ी, बोर्ड आदि को हटवाया गया..

पुपरी: सीतामढ़ी जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को पुपरी एसडीओ नवीन कुमार के नेतृत्व में पुपरी बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। 

इस लाइन पर क्लिक कर के वीडियो देखिये..

सड़क किराने अतिक्रमण कर के लगाए गए सभी दुकानें, झोपड़ी, बोर्ड आदि को हटवाया गया। सड़क किनारे अतिक्रमण कर के बनाये गए सीढ़ी को भी बुलडोजर चलवा कर हटवाया गया।


रेलवे ओवर ब्रिज  विडियो पुपरी  




चार दिन पूर्व ही 04 मार्च को सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक सहित नगर निकायों के अधिकारियों एवं जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सीतामढ़ी शहर में जाम की समस्या एवं अतिक्रमण को लेकर आयोजित बैठक में दो टूक शब्दों में कहा था कि जाम एवं अतिक्रमण की समस्या का स्थाई रूप से निदान करें साथ ही जल्द ही इसका परिणाम भी दिखाई पड़नी चाहिए। 

उन्होंने कहा था कि वन वे का कड़ाई से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। भवन निर्माण के क्रम में लोगों द्वारा निर्माण सामग्रियों को सड़क पर गिराने से  जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है । उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें उन पर आर्थिक दंड लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बिल्डिंग बाइलॉज का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

जिलाधिकारी ने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजे इसको लेकर सख्ती से कार्रवाई करें।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर आयुक्त , डीपीआरओ,सिटी मैनेजर सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top