इस फ़िल्म में लालू के छात्र जीवन,राजनीति जीव से वैवाहिक जीवन तक के संघर्ष को दिखाया जाएगा। |
लालू: एक ऐसा नाम जिसे सुनकर सभी लोग अपने अंदर के लालू को बाहर निकलना चाहता है। यानी कि लालू के बोलने की शैली को सभी लोग कॉपी करना चाहता हैं।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम सुनते ही, पहली चीज़ जो दिमाग में आती है, वो उनके बात करने का लहज़ा, सफेद बाल (White Hear), छोटा-मोटा शरीर और ढेर सारे कान पर उगे बाल। सबसे प्रसिद्ध उनका बाल, जो लालू कट बाल बिहार, यूपी बल्कि देश भर में प्रसिद्ध हैं। दरअसल, लालू चर्चा का विषय तो हमेशा से रहें है फिर चाहे वो स्टाइल (Style) के लिए हों या घोटले के लिए। ऐसे में जब उन्हें केंद्र में रखकर कोई फिल्म (Film) आएगी तो बिहार (Bihar) और दूसरे राज्यों में उनके प्रशंसक वाह-वाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। |
|
लालू प्रसाद को चाहने वाले केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में हैं। जो लालू यादव की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं वो भी लालू के अंदाज को देखना पसंद करते हैं। भोजपुरी में बन रहे इस फिल्म का नाम ‘लालटेन‘ (Lalten) है, जो लालू यादव की पार्टी राजद (RJD) का चुनाव चिन्ह भी है। अभिनेता यश कुमार बने लालू प्रसाद यादव लालू यादव पर बनाये गये इस भोजपुरी फिल्म 'लालटेन' (Lalten Film) में अभिनेता यश कुमार ने लालू उनका किरदार निभाया है। उनका दावा है कि दर्शक इसे काफी पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि वो लालू यादव के किरदार में पूरी तरह डूबने की कोशिश किये हैं ताकि उनके अपने और राजद सुप्रीमो को चाहने वालों को ये पसंद आए। बता दें कि लालू यादव पर बनी इस फिल्म की तैयारी काफी पहले से चल रही थी। बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रोचक और मनमोहक तरीके से इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। अभिनेत्री स्मृति सिन्हा बनीं राबड़ी देवी फिल्म 'लालटेन' में केवल लालू यादव ही नहीं बल्कि राबड़ी देवी (Rabari Devi) की भी किरदार दिखेंगी। लालू यादव के किरदार को इस फिल्म में यश कुमार निभा रहे हैं जबकि उनके साथ राबड़ी देवी की भूमिका में अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आएंगी। इस फिल्म में लालू यादव के छात्र जीवन की राजनीति से लेकर राबड़ी देवी संग वैवाहिक जीवन और फिर संघर्ष के दिनों की कहानी नजर आएगी। |
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक
करें |
बात दें, फिल्म में वेटनरी कॉलेज के कैंपस में रहने वाले छोटे लालू कैसे बड़े होकर मास लीडर बन जाते हैं, यह दिखाया गया है। साथ ही, उनकी छात्र राजनीति को भी फिल्म में दिखाया गया । छात्र राजनीति से मुख्यमंत्री व मंत्री तक का सफर लालू यादव छात्र राजनीति से ही एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। उस दौर में बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की क्या भूमिका थी वो दर्शकों को नजर आएगी। साथ ही साथ बिहार की कमान संभालने के बाद देशभर में लालू यादव ने कैसे अपनी पहचान बनायी वो दर्शक देख पाएंगे। बता दें कि इससे पहले पिछले महीनों राबड़ी देवी के ऊपर ही एक वेब सीरीज महारानी बनायी गयी थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन डायरेक्टर धीरू यादव की बनायी यह फिल्म लालटेन दर्शकों को पसंद आएगी, ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है। फिल्म में पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की राजनीति से वे बिहार के शीर्षस्थ नेता कैसे बन गए इस पर फॉक्स हैं और कैसे सामाजिक न्याय और धर्म-निरपेक्ष राजनीति का देश में सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक का पोस्टर रीलिज किया गया है। |