अब पुपरी पीएचसी में होगा दांत का इलाज पुपरी एवं इसके आस पास के आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है , अब दन्त रोगीयों के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पुपरी में दन्त रोग का इलाज हो सकेगा। |
पीएचसी पुपरी (PHC Pupri) में दंत रोगियों को नि:शुल्क परामर्श व दवाएं मिल सकेंगी। एसडीओ नवीन कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कफील अख्तर अंसारी व अन्य ने डेंटल क्लिनिक (Dental Clinic) का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। एसडीओ नवीन कुमार ने मौके पर कहा कि सरकार के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य (Health) सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। |
|
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें |
अस्पताल (Hospital) में डेंटल क्लिनिक विधिवत खुलने से क्षेत्र के गरीब दन्त रोगियों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने चिकित्सकों से निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। |
अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक
करें |
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम उदगार राम, डॉ. पद्मा चंद्रा, डॉ. भानु प्रताप, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. वहाज, डॉ. प्रवीण सक्सेना, सचिन कुमार, शाकिर हुसैन, अतुल कुमार, प्रेमचंद्र चौधरी, साकेत कर्ण, नवीन किशोर आदि उपस्थित थे। |