Holi Ramnavami 2022: होली, शबे बारात, रामनवमी एवम स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र निर्वाचन के अवसर पर शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के निर्देश दिए डीएम-एसपी

0

 


सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आगामी होली, शबे बारात, रामनवमी पर्व, स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र निर्वाचन के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण को कायम रखने, विधि व्यवस्था के संधारण एवम शराबबंदी को सख्ती से अनुपालन करवाने को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई।नीरा के उत्पादन एवम उसके लिए बाजार उपलब्ध करवाने को लेकर  जिलाधकारी ने उपस्थित डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि जिले के नीरा उत्पादक समूह को सभी आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 

उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि स्वयं नीरा उत्पादक समूह से मिलकर समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग करे। उन्होंने नीरा की विक्री, बाजार की उपलब्धता आदि को लेकर भी संबधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमरी, सघन वाहन जाँच अभियान के तर्ज पर चलाये। ड्रोन एवम प्रशिक्षित पुलिस डॉग का पूरा उपयोग करे। ब्रेथ एनेलाइजर से लगातार सभी प्रमुख स्थानों में जाँच करें। उन्होंने कहा लगातार गश्ती बढ़ाये विशेष कर रात्रि में सघन गश्ती करे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर हाल में डीजे पर रोक लगाएं।उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई करे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली एवम अन्य पर्व मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक करें। 

उन्होंने कहा कि अवैध पटाखो की दुकानों को चिन्हित कर उन्हें हर हाल में बंद करवाने का कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के अवसर पर नकली मिठाई, नकली मावा , नकली रंग, गुलाल पर नकेल कसने हेतु लगातार अभियान चलाकर शीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक प्रस्ताव एवं अधिक से अधिक असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों को बाउंड डाउन करने का भी निर्देश दिया। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें

उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीए के तहत भी प्रस्ताव दे। उन्होंने कहा कि विधिव्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है,इसमें थोड़ी भी लापरवाही एवम शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं,एवम छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी संज्ञान लेकर करवाई करे। 

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता विभागीय जांच,कृष्ण प्रसाद गुप्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महेश कुमार दास,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाकांत उपाध्याय, अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार,सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top