जानिए कितनी है दुनियाभर के अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या?

0

भारत से बड़ी संख्या में छात्र विदेशी मुल्क़ों में पढ़ने जाते हैं. जंग से घिरे यूक्रेन में भी इस वक़्त क़रीब 18,000 भारतीय छात्र हैं. वहीं, दुनियाभर में इनकी संख्या 11 लाख से भी ज़्यादा है.

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वक़्त अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है.

तो आइए, जानते हैं कि अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है?

1. ब्राज़ील में सबसे कम भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या महज़ 4 है.

1. ब्राज़ील में सबसे कम भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या महज़ 4 है.

Brazil
Source: bbc

2. पाकिस्तान में भी कुछ भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या 230 है.

Pakistan
Source: toi

3. जापान में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या 1694 है.

Japan
Source: newsbharati

4. ईरान में क़रीब 1700 छात्र हैं.

Iran
Source: edexlive

5. नेपाल में इस वक़्त क़रीब 2200 भारतीय छात्र हैं.

Nepal
Source: nepalipedia

6. बांग्लादेश में 5,200 भारतीय पढ़ाई कर रहे हैं.

Bangladesh
Source: diplomatist

7. कजाकिस्तान में 5300 भारतीय छात्र गए हैं.

kazakhstan
Source: collegebatch

8. फ़्रांस में 10,000 छात्र पढ़ रहे हैं.

France
Source: toi

9. फिलीपीन्स में क़रीब 15,000 छात्र हैं.

philippines
Source: uvgullasmedicalcollege

10. रूस में 16,500 इंडिटन स्टूडेंट्स हैं.

Russia
Source: hindustantimes

11. जर्मनी में 20,810 इंडियन स्टूडेंट्स हैं.

Germany
Source: wixstatic

12. चीन में क़रीब 23,000 भारतीय छात्र पढ़ने गए हैं.

China
Source: indianexpress

13. न्यूज़ीलैंड में पढ़ रहे इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 30,000 है.

new zealand
Source: toi

14. ओमान में 43,600 भारतीय छात्र रह रहे हैं.

Oman
Source: linodeobjects

15. यू.के. में भारतीय छात्रों इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या 44,465 है.

united kingdom
Source: thestatesman

16. सऊदी अरब में पढ़ रहे भारतीयों छात्रों की संख्या 80,800 है.

Saudi Arab
Source: diplomacybeyond

17. ऑस्ट्रेलिया में भारत के 92,383 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं.

Australia
Source: thepienews

18. अमेरिका में 2,11,930 भारतीय छात्र पढ़ने गए हुए हैं.

America
Source: tupaki

19. कनाडा में काफ़ी संख्या में भारतीय छात्र हैं. इनकी संख्या इस वक़्त 2,15,720 है.

Canada
Source: cloudfront

20. सबसे ज़्यादा भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात में पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी संख्या 2,19,500 है. 

Source: businesswire

रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन, तुर्की, मिस्र सूडान, पोलैंड समेत कई दूसरे देशों में भी भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी कुल संख्या 11 लाख 33 हज़ार 749 स्टूडेंट्स है.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top